बीजेपी ने शनिवार को दोनों राजस्थान और मध्य प्रदेश में अपने प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी कर दी। कई के टिकट कटे तो कई ऐसे नेताओं को भी चुनावी मैदान में उतारा गया कि जानकार भी हैरान हो गए। अब पार्टी द्वारा टिकट वितरण तो कर दिया गया है, लेकिन जमीन पर बवाल की स्थिति बननी भी शुरू हो चुकी है। दोनों राजस्थान और मध्य प्रदेश से बीजेपी के लिए अच्छी खबर नहीं आ रही है।

आखिर क्यों मचा इतना बवाल?

एमपी में जबलपुर उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी ने इस बार अभिलाष पांडे को टिकट दिया है। लेकिन वो दांव पार्टी को उल्टा पड़ गया है, तमाम कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की है, धक्का-मुक्की तक की नौबत आ गई है। सोशल मीडिया पर उस बवाल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा का इस्तीफा मांगा जा रहा है।

यहां ये समझना जरूरी है कि बीजेपी कार्यकर्ता जबलपुर उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र से धीरज पटेरिया के लिए टिकट चाहते थे। उनका कहना था कि अभिलाष पांडे इस क्षेत्र से आते भी नहीं है, वहीं धीरज पटेरिया तो लंबे समय से वहां पर काम कर रहे थे। अभी के लिए बीजेपी नेता नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने की कोशिश में लगे हैं, लेकिन जमीन पर स्थिति पार्टी की चिंता बढ़ाने वाली है।

बीजेपी के लिए खतरे की घंटी

वैसे स्थिति तो राजस्थान में भी ज्यादा अच्छी नहीं चल रही है। टिकट वितरण के बाद वहां भी बीजेपी खेमे को बवाल का सामना करना पड़ा है। चितौड़गढ़ से बीजेपी ने इस बार चंद्रभान आक्या का टिकट काट दिया है। उनकी जगह नरपत सिंह राजवी को मौका दिया गया है। इस फेरबदल से आक्या के समर्थक खासा नाराज हो गए और उनकी तरफ से प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के ही पोस्टर जला दिए गए। अभी के लिए माना जा रहा है कि आक्या अब निर्दलीय ही चुनाव लड़ने जा रहे हैं।