हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र के गांव मिर्चपुर निवासी राजपाल डेविड ने 14 साल बाद अपनी दाढ़ी हरियाणा के डिप्टी सीए दुष्यंत चौटाला के कहने पर कटवाई। डेविड ने 14 साल पहले प्रण लिया था कि जब तक चौटाला परिवार हरियाणा की सत्ता में वापसी नहीं करता तब तक अपनी दाढ़ी नहीं कटवाएंगे। अब 27 अक्टूबर को जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने उपमुख्मंत्री पद की शपथ ली, तब राजपाल डेविड की कसम पूरी हो गई। उसने चौटाला परिवार के उपस्थिति में अपनी दाढ़ी कटवा ली।
देवीलाल के फैन हैं डेविड: बता दें कि राजपाल डेविड बचपन से ही ताऊ देवीलाल की पार्टी में आस्था रखते थे। दुष्यंत चौटाला ने डेविड के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखते हुए कहा है कि ऐसे समर्थक बहुत कम होते है, बहुत बड़े फैन है राजपाल डेविड।
Hindi News Today, 30 October 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
जेजेपी में जाने का लिया निर्णय: बता दें कि करीब 1 वर्ष पहले आईएनएलडी पार्टी दो फाड़ हो गई। दुष्यंत ने नई पार्टी का गठन कर लिया। राजपाल डेविड ने दुष्यंत की जेजेपी में जाने का फैसला किया और वह मेहनत के साथ पार्टी के प्रचार में जुट गए। अब दुष्यंत चौटाला प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बन गए। शपथ ग्रहण समारोह में जब राजपाल डेविड चंडीगढ़ पहुंचे तो दुष्यंत ने राजपाल डेविड को बुलाकर कहा कि आपकी कसम पूरी हो गई और अब दाढ़ी को कटवा लो।
डेविड जैसे कार्यकर्ता पार्टी के शान है: प्रदेश के उपमुख्मंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राजपाल डेविड जैसे कार्यकर्ता ही हमारी पार्टी के शान हैं। सत्ता से लंबे समय तक दू रहने के बाद भी हमारे समर्थक हमारे साथ पूरी मजबूती से हमारे साथ डटे रहे। राजपाल डेवविड भी बहुत मेहनकी कार्यकर्ता है उन्होंने पार्टी के लिए अपनी मेहनत की कमाई भी लगा दी है। उनकी तपस्या अब पूरी हो गई है। पार्टी किसानों के लिए काम करेगी। साथ पार्टी कार्यकर्ताओं का पूरा समान देगी।