Rajasthan, MP, Chhattisgarh, Mizoram and Telangana Assembly Elections ABP-C Voter Opinion Poll 2018: आगामी विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को करारा झटका लग सकता है। एबीपी न्यूज-सी वोटर के ताजा ओपीनियन पोल के मुताबिक, तीन राज्यों से बीजेपी सरकार की विदाई हो सकती है। इन राज्यों में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान शामिल हैं। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा पिछले पंद्रह वर्षों से शासन में है। सर्वे के अनुसार, कांग्रेस इन राज्यों में अपने दम पर बहुमत की सरकार बना सकती है। 200 सदस्यीय राजस्थान विधानसभा में भी कांग्रेस को 142 सीटें मिल सकती है, जबकि सत्तारूढ़ बीजेपी के खाते में महज 56 सीटें आ सकती हैं। अन्य की झोली में दो सीटें जा सकती हैं।
सर्वे में बताया गया है कि 90 सदस्यों वाली छत्तीसगढ़ विधानसभा में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत यानी कि कुल 47 सीटें मिल सकती हैं, जबकि बीजेपी को 40 और अन्य को तीन सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। राज्य में बीते 15 सालों से बीजेपी की रमन सिंह सरकार है। सर्वे में उनके खिलाफ एंटी-इनकंबेंसी फैक्टर हावी नजर आया। वहीं, 230 सीटों वाले मध्य प्रदेश विधान सभा में कांग्रेस को 122 सीटें और बीजेपी को 108 सीटें मिलने के आसार हैं। सर्वे के अनुसार, यहां अन्य के खाते में एक भी सीट नहीं आएगी। बता दें कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस पिछले 15 सालों से सत्ता से दूर है।
EC ने 5 राज्यों का चुनाव कार्यक्रम किया जारी, जानें कब, कहां और कितने चरण में होगा मतदान
जनता के मन की बात बताने वाला यह सर्वे एक से 30 सितंबर के बीच किया गया। इसमें राजस्थान में लोस की 25 और विस की 200 सीटों पर 7797 लोगों का मूड जाना गया, जबकि छत्तीसगढ़ के लोस की 11 और विस की 90 सीटों पर लगभग 9906 लोगों की राय जानी गई। वहीं, एमपी में लोस की 29 और विस की 230 सीटों पर 8493 लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दीं।
आपको बता दें कि शनिवार दोपहर को चुनाव आयोग (ईसी) ने पांच राज्यों का विधानसभा चुनाव कार्यक्रम जारी किया। इन राज्यों में मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना शामिल हैं। ईसी के ऐलान संग पांचों राज्यों में चुनावी आचार संहिता लागू हो गई। मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने बताया कि चारों राज्यों में चुनाव 15 दिसंबर के पहले हो जाएंगे। छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होगा। पहला चरण में 12 नवंबर को मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण में 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे।
Election 2018 Date Schedule: 5 राज्यों के विस चुनाव की तारीखें घोषित, देखें शेड्यूल
वह आगे बोले- मध्य प्रदेश और मिजोरम में विस चुनाव के लिए 28 नवंबर को वोट पड़ेंगे और राजस्थान और तेलंगाना में सात दिसंबर को वोटिंग कराई जाएगी। इन सभी राज्यों में 11 दिसंबर को वोटों की गिनती की जाएगी। ईसी के मुताबिक, कर्नाटक के शिमोगा, बेल्लारी और मांड्या में तीन नवंबर को उप चुनाव होंगे।
[bc_video video_id=”5802395965001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”default” embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

