Rajasthan, MP, Chhattisgarh, Mizoram Election 2018 Date Schedule: चुनाव आयोग (ईसी) ने आज (छह अक्टूबर, 2018) पांच राज्यों का विधानसभा चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया। इन राज्यों में मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना शामिल हैं। दोपहर तीन बजे नई दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में ईसी ने चुनाव की तारीखे घोषित कीं। पांचों राज्यों में इसी के साथ चुनावी आचार संहिता भी लागू हो गई। इसी ने इसके अलावा कर्नाटक में उप चुनावों की तारीख का ऐलान भी किया है।
मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने इस दौरान बताया कि चारों राज्यों में चुनाव 15 दिसंबर के पहले हो जाएंगे। छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होगा। यहां पहले चरण में 12 नवंबर को मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण में 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। वहीं, मध्य प्रदेश और मिजोरम में विस चुनाव के लिए 28 नवंबर को वोट पड़ेंगे और राजस्थान व तेलंगाना में सात दिसंबर को वोटिंग कराई जाएगी। इन सभी राज्यों में 11 दिसंबर को वोटों की गिनती की होगी। ईसी के मुताबिक, कर्नाटक के शिमोगा, बेल्लारी और मांड्या में तीन नवंबर को उप चुनाव होंगे।
50 सदस्यीय मिजोरम विस का कार्यकाल 15 दिसंबर, 2018 को समाप्त हो रहा है, जबकि मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विस का कार्यकाल 7 जनवरी, 2019 को खत्म होगा। वहीं, 200 सदस्यों वाली राजस्थान विस का कार्यकाल 20 जनवरी, 2019 को पूरा होगा। साथ ही छत्तीसगढ़ में 90 विस सदस्य हैं और उनका कार्यकाल 5 जनवरी, 2019 को संपन्न होगा। वहीं, तेलंगाना के सीएम के.चंद्रशेखर राव वक्त से पहले ही विस भंग कर चुके हैं, लिहाजा निर्धारित कार्यकाल से पहले चुनाव का रास्ता साफ हुआ। अगर ऐसा न होता तो वहां चुनाव अगले साल होते।
चुनाव आयोग ने बदला प्रेस कॉन्फ्रेंस का वक्त, कांग्रेस को शक- मोदी की रैली है वजह
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार है। 2013 के चुनावों में, राजस्थान में बीजेपी ने 160 सीटें, मध्य प्रदेश में 166 सीटें व छत्तीसगढ़ में 49 सीटें जीती थीं। पर मिजोरम में 2008 से कांग्रेस की सरकार है। 2013 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस यहां 34 सीटें जीती थीं।