Rajasthan Lok Sabha Election Results 2024 Constituency Wise: लोकसभा चुनाव-2024 का परिणाम आ गया है। सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हुई और अभी भी जारी है। राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर चौंकाने वाले नतीजे देखने को मिले।

Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: Check Here

राजस्थान में पहले और दूसरे चरण में मतदान हुआ था। इस बार राजस्थान की कई सीटों पर रोचक मुकाबला दिखाई दिया था। जिसमें–जोधपुर, बाड़मेर, कोटा, सीकर, बीकानेर, चुरू, डूंगरपुर और नागौर जैसी सीटों का परिणाम काफी रोचक हो सकता है। राजस्थान में 2014 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी को 25 सीटें मिली थी।

Rajasthan Lok Sabha Chunav Result 2024 LIVE: Check Here

लोकसभा चुनाव- 2024 के नतीजे (Lok Sabha Chunav 2024 Results)

लोकसभा सीटबीजेपी उम्मीदवार कांग्रेस उम्मीदवार\ इंडिया गठबंधनविजेता
जयपुरमंजू शर्माप्रताप सिंह खाचारियावास
मंजू शर्मा
जयपुर (ग्रामीण)राव राजेन्द्रअनिल चोपड़ाराव राजेन्द्र
टोंक-सवाईमाधोपुरसुखबीर सिंह जौनपुरियाहरीश चंद्र मीनाहरीश चंद्र मीना
कोटाओम बिरलाप्रह्लाद गुंजलओम बिरला
सीकरस्वामी सुमेधानंद सरस्वतीअमरा राम (CPM)अमरा राम
नागौरज्योति मिर्धा हनुमान बेनीवाल (RLP)हनुमान बेनीवाल (RLP)
बाड़मेरकैलाश चौधरी उम्मेदाराम बेनीवाल \ निर्दलीय उम्मीदवार रवीन्द्र सिंह भाटीउम्मेदाराम बेनीवाल
अलवरभूपेन्द्र यादवललित यादवभूपेन्द्र यादव
चुरूदेवेन्द्र झाझड़ियाराहुल कस्वांराहुल कस्वां
करौली धौलपुरइन्दु देवीभजनलाल जाटव भजनलाल जाटव
जालौरलुम्बाराम चौधरीवैभव गहलोतलुम्बाराम चौधरी
चित्तौड़गढ़सीपी जोशीउदय लाल आंजनासीपी जोशी
अजमेर भागीरथ चौधरीराम चंद्र चौधरी
भागीरथ चौधरी
पालीपीपी चौधरीसंगीता बेनीवाल
पीपी चौधरी
उदयपुरमन्ना लाल रावततारचंद मीनामन्ना लाल रावत
बांसवाड़ामहेंद्र जीत सिंह मालवीय राजकुमार रौत (BAP)राजकुमार रौत (BAP)
झुंझुनूं शुभकरण चौधरीबिजेंद्र सिंह ओलाबिजेंद्र सिंह ओला
दौसाकन्हैया लाल मीनामुरारी लाल मीणामुरारी लाल मीणा
बीकानेरअर्जुन राम मेघवालगोविंद राम मेघवाल
अर्जुन राम मेघवाल
जोधपुरगजेन्द्र सिंह शेखावतकरण सिंह उचियारड़ा
गजेन्द्र सिंह शेखावत
भीलवाड़ादामोदर अग्रवालडॉ. सीपी जोशीदामोदर अग्रवाल
राजसमंदमहिमा कुमारी मेवाड़ डॉ. दामोदर गुर्जरमहिमा कुमारी मेवाड़ 
झालावाड़-बारांदुष्यंत सिंह उर्मिला जैन भायादुष्यंत सिंह 
भरतपुररामस्वरूप कोलीसंजना जाटवसंजना जाटव
गंगानगरप्रियंका बालन मेघवालकुलदीप इंदौराकुलदीप इंदौरा

UP Lok Sabha Seats Result | Rajasthan Lok Sabha Result | Uttarakhand Lok Sabha Seats Result

राजस्थान में दो चरणों में हुए मतदान में कई सीटों पर दिलचस्प मुकाबला देखा गया था। कांग्रेस ने नागौर, सीकर, बांसवाड़ा जैसी सीटों पर गठबंधन के तहत चुनाव लड़ा था। बाड़मेर सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय हुआ था, जहां निर्दलीय उम्मीदवार रवीन्द्र सिंह भाटी भी मैदान में थे। चुरू लोकसभा पर बीजेपी के मौजूदा सांसद राहुल कस्वां ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था। सीकर लोकसभा में कांग्रेस ने सीपीएम नेता अमराराम को समर्थन दिया था।