Rajasthan Assembly Election Results: राजस्थान की देवली उनियारा विधानसभा सीट पर आए नतीजों ने कांग्रेस को कुछ राहत देने का काम किया है। इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश चंद्र मीणा ने बीजेपी के विजय बैंसला को 19 हजार से ज्यादा वोटों से हराकर जीत दर्ज की है। हरीश चंद्र मीणा पूर्व डीजीपी है और मौजूदा विधायक हैं।
किसे मिले कितने वोट, क्या रहा जीत का अंतर ?
देवली उनियारा विधानसभा सीट पर जीत दर्ज करने वाले कांग्रेस के हरीश चंद्र मीणा को 1,05,001 वोट मिले हैं, दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी उम्मीदवार विजय बैंसला को 85,826 वोट मिले हैं। हरीश चंद्र मीणा ने बीजेपी उम्मीदवार विजय बैंसला को 19,175 वोटों के अंतर से हराया है। तीसरे नंबर पर रहे राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के विक्रम सिंह को 19,773 वोट मिले हैं।
2018 में कौन जीता देवली-उनियारा विधानसभा चुनाव?
साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में देवली-उनियारा से कांग्रेस के हरीश चंद्र मीणा ने 95540 वोटों से जीत हासिल की। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के राजेंद्र गुर्जर को हराया, जिन्हें 74064 वोट मिले थे। जीत का अंतर 21476 वोटों का रहा था। तीसरे स्थान पर निर्दलीय उदय लाल गुर्जर थे। उन्हें कुल 8876 वोट मिले थे।
2013 में भी जीती थी बीजेपी
देवली-उनियारा में साल 2013 विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी के राजेंद्र गुर्जर (Rajendra Gurjar) ने जीत हासिल की थी। तब उनको 85228 वोट मिले थे। कांग्रेस के राम नरायण मीणा (Ramnarain Meena) दूसरे नंबर पर थे। तीसरे नंबर पर एनपीईपी के हरक चंद (Harak Chand) रहे, जिन्हें 15495 वोट मिले थे। 2008 में कांग्रेस के राम नरायण मीणा (Ramnarain Meena) को जीत हासिल हुई थी। उन्होंने बीजेपी के नाथू सिंह गुर्जर को पराजित किया था। राम नरायण मीणा को 55085 वोट मिले थे, जबकि नाथू सिंह गुर्जर को 43981 वोट मिले थे। निर्दलीय दिग्विजय सिंह तीसरे स्थान पर रहे।
इस विधानसभा में जनता एक बार कांग्रेस को अवसर है तो दूसरी बार बीजेपी को जिताती है। पिछली बार 2018 में कांग्रेस के हरीश चंद्र मीणा ने यहां से जीत हासिल की थी।