Rajasthan Assembly Elections 2023: जयपुर शहर के सबसे बड़े विधानसभा क्षेत्रों में से एक आमेर विधानसभा में वोटो की गिनती पूरी हो चुकी है। और पूरे 20 राउंड के बाद बीजेपी के उम्मीदवार व पूर्व बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनिया 8,441 वोटों से हार गए हैं। कांग्रेस के प्रशांत शर्मा ने जीत हासिल करते हुए कुल 107409 वोट हासिल किए। जबकि सतीश पूनिया को 98968 वोट मिले।
इस सीट को इसलिए भी खास माना जाता है कि यहां से भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत ने एक बार 1985 जीत दर्ज की थी। सतीश पूनिया बीजेपी का जाट चेहरा हैं और प्रशांत शर्मा ब्राह्मण हैं। यह दोनों ही नेता 2018 के चुनाव में भी आमने-सामने हुए थे, तब सतीश पूनिया ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी।
क्या हैं इस सीट के सियासी समीकरण?
आमेर निर्वाचन क्षेत्र में गुर्जर और यादव के साथ-साथ जाट, ब्राह्मण और राजपूत प्रमुख जातियां हैं। माली, मीना, बुनकर, एससी, बगरा और मुस्लिम भी यहां बड़ी संख्या में मौजूद हैं। 2018 के विधानसभा चुनाव में पूनिया ने प्रशांत शर्मा को 13,276 वोटों के अंतर से हराया था।
बीजेपी का बड़ा चेहरा हैं सतीश पूनीया
जब भाजपा राज्य में सत्ता से बाहर थी तब ज्यादातर समय तक सतीश पूनिया राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष थे। अध्यक्ष के रूप में तीन साल से अधिक समय तक रहने के दौरान उन्होंने लगातार गहलोत सरकार पर प्रहार किए। 2023 की शुरुआत में उनकी जगह मौजूदा राज्य भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी को नियुक्त किया गया। अध्यक्ष के तौर पर वह वसुंधरा राजे के साथ मनमुटाव को लेकर खबरों में रहे , इस दौरान उन्होने रोहिताश शर्मा जैसे राजे समर्थकों को अनुशासनहीनता के लिए निष्कासित कर दिया और उनके (राजे) समर्थकों को किनारे कर दिया, जबकि मदन दिलावर जैसे उनके विरोधियों को महत्वपूर्ण पद दिए गए। पूनिया जाट समुदाय से हैं, जो तादाद के लिहाज से राजस्थान में सबसे प्रभावशाली जाति है। अब देखना यह होगा कि 3 तारीख को जब आमेर विधानसभा की वोटों की गिनती होगी तब बीजेपी-कांग्रेस में से कौन यहां कामयाब हो पाएगा।