राजस्थान चुनाव में बीजेपी के लिए वसुंधरा राजे फैक्टर भी काफी अहम रहने वाला है। पूर्व सीएम एक बार फिर चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाने जा रही हैं। अब एक तरफ उनकी तरफ से नामांकन कर दिया गया है तो वहीं दूसरी तरफ उनकी रिटायरमेंट की खबरों ने भी जोर पकड़ लिया है। इस समय वसुंधरा राजे का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
वसुंधरा ने क्या बोला?
असल में शुक्रवार को झालावाड़ में वसुंधरा राजे एक रैली को संबोधित कर रही थीं। वहां उन्होंने अपने बेटे के काम की जमकर तारीफ की थी। उन्हें ये देख अच्छा लग रहा था कि झालावर में काफी विकास हुआ है, अब यहां प्लेन भी लैंड होने लगा है। हर कोई इस जगह के बार में जानना चाहता है। इसी तारीफ में वसुंधरा राजे ने कहा था कि अब उन्हें अपने बेटे पर नजर रखने की जरूरत नहीं है। यहां की जनता ने उन्हें काफी कुछ सिखा दिया है, काफी आंखे दिखाकर तो कभी प्यार से, उनके सपोर्ट की वजह से उनका बेटा सही राह पर चल दिया है।
इस बयान के बाद ही वसुंधरा ने रिटायर होने की बात कर दी थी और लोगों ने भी सामने से ताली बजा दी। अब उस रिटायरमेंट वाले बयान पर पूर्व सीएम ने सफाई पेश की है। उनका कहना है कि वे कोई रिटायर नहीं होने वाली हैं। वे कहती हैं कि परिवार से बात करते समय तो कई तरह की बातें बोल दी जाती हैं। हर बात के सियासी मायने निकलना भी ठीक नहीं। मैं साफ कर दूं कि कहीं नहीं जाने वाली हूं। मैं कोई रिटायरमेंट नहीं लेने वाली हूं। मैं तो अपना आवेदन भी दाखिल कर चुकी हूं।
वैसे राजनीति में जानकार वसुंधरा के बयान को भी अलग नजर से देख रहे हैं। राजस्थान बीजेपी में जिस तरह की अंदरूनी लड़ाई चल रही है, उसे देखते हुए राजे का बयान अलग संदर्भ के साथ भी देखा जा रहा है। वैसे भी बीजेपी की तरफ से इस बार चुनाव में किसी को भी मुख्यमंत्री चेहरा घोषित नहीं किया गया है।