राजस्थान चुनाव को लेकर जमीन पर सगर्मी तेज हो गई है। बीजेपी की तरफ से भी जोरदार प्रचार शुरू कर दिया गया है, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की तरफ से भी लगातार जगह-जगह जाकर बीजेपी उम्मीदवारों के लिए वोट मांगा जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को वसुंधरा राजे झालावर पहुंची थी जहां से उन्हीं के बेटे इस समय विधायक हैं। वहां रैली को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम की तरफ से कुछ ऐसा बोल दिया गया जिस पर चर्चा तेज हो गई है।
वसुंधरा ने ऐसा क्या बोल दिया?
असल में रैली को संबोधित करते हुए एक वक्त ऐसा आया जब वसुंधरा राजे ने कहा कि अब मुझे रिटायर हो जाना चाहिए। अब इससे पहले कि पूर्व सीएम अपनी उस लाइन का मतलब बता पातीं, रैली में बैठे कई लोगों ने जोर-जोर से तालियां बजाना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर वो वीडियो तेजी से वायरल हो गया है और तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। वैसे यहां ये समझना जरूरी है कि वसुंधरा राजे ने ये बयान दूसरे संदर्भ में दिया था।
वसुंधरा राजे अपने बेटे के काम से काफी खुश थीं। उन्हें ये देख अच्छा लग रहा था कि झालावर में काफी विकास हुआ है, अब यहां प्लेन भी लैंड होने लगा है। हर कोई इस जगह के बार में जानना चाहता है। इसी तारीफ में वसुंधरा राजे ने कहा था कि अब उन्हें अपने बेटे पर नजर रखने की जरूरत नहीं है। यहां की जनता ने उन्हें काफी कुछ सिखा दिया है, काफी आंखे दिखाकर तो कभी प्यार से, उनके सपोर्ट की वजह से उनका बेटा सही राह पर चल दिया है।
बयान कुछ, मायने अलग क्यों?
अब उसी बयान के बाद वसुंधरा राजे ने ये रिटायर होने वाली बात कही, यानी कि वे जिम्मेदारियों से मुक्त होने की बात कर रही थीं। वैसे राजनीति में जानकार वसुंधरा के बयान को भी अलग नजर से देख रहे हैं। राजस्थान बीजेपी में जिस तरह की अंदरूनी लड़ाई चल रही है, उसे देखते हुए राजे का बयान अलग संदर्भ के साथ भी देखा जा रहा है। वैसे भी बीजेपी की तरफ से इस बार चुनाव में किसी को भी मुख्यमंत्री चेहरा घोषित नहीं किया गया है।