राजस्थान चुनाव को लेकर जो एग्जिट पोल आए हैं, उन्होंने दोनों बीजेपी और कांग्रेस को चिंता में डाल रखा है। ना किसी की आंधी दिख रही है और ना ही कोई ज्यादा पीछे दिख रहा है। एकदम काटे के मुकाबले में किसे बहुमत मिल जाए, अभी नहीं कहा जा सकता। वैसे स्थिति तो ये भी रह सकती है कि किसी भी पार्टी को बहुमत ना मिले और तब निर्दलीय और दूसरी छोटी पार्टियां किंगमेकर की भूमिका में आ जाएंगी।
बसपा ने खोले अपने पत्ते
अब राजस्थान में बहुजन समाज पार्टी भी चुनाव लड़ रही है, उसका दावा भी है कि उसके कई प्रत्याशी जीत सकते हैं। सवाल ये उठता है कि अगर बसपा किंगमेकर की भूमिका में आती है तो वो किसका समर्थन करेगी- बीजेपी या कांग्रेस? अब यहां ये समझना जरूरी है कि पिछले चुनाव में बसपा ने कांग्रेस को समर्थन दिया था, लेकिन बाद में उन्हीं को तोड़ने का आरोप भी लग गया, ऐसे में इस बार बसपा का कांग्रेस के साथ जाना मुश्किल है।
इस बारे में बसपा की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा का कहना है कि इस बार बिना शर्त किस को भी समर्थन नहीं दिया जाएगा। अगर कैबिनेट में जगह मिलेगी, तभी किसी के साथ जाया जाएगा। अब जिस तरह से कांग्रेस पर निशाना साधा गया है, इससे संकेत ये जाता है कि बीजेपी के साथ जाने की संभावना ज्यादा है। ये अलग बात है कि अभी तक इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
एग्जिट पोल क्या बता रहे?
राजस्थान के एग्जिट पोल की बात करें तो सभी के अपने अनुमान है। टोटल के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी के खाते में राजस्थान में 115 सीटें जा सकती हैं, वहीं कांग्रेस को 71 सीटों से संतुष्ट करना पड़ सकता है। अब टोटल ने अगर बीजेपी की सरकार बनाई है तो एक्सिस माइ इंडिया के एग्जिट पोल ने सभी को हैरान कर दिया है। ये अभी तक का इकलौता वो पोल है जिसने कांग्रेस को राजस्थान में आगे बता दिया है। इस चुनाव में बीजेपी को 80 से 100 सीटें मिल सकती हैं, वहीं कांग्रेस के खाते में 86 से 106 सीटें जा सकती हैं।