राजस्थान चुनाव को लेकर इस बार मुकाबला काफी कड़ा माना जा रहा है। असल नतीजे तो 3 दिसंबर को आने जा रहे हैं, लेकिन 199 सीटों पर कैसा रिजल्ट रह सकता है, इसका एक अनुमान एग्जिट पोल से मिल सकता है। राजस्थान को लेकर सभी एजेंसियों ने अपना-अपना एग्जिट पोल कर लिया है। ज्यादातर एग्जिट पोल में राजस्थान में इस बार बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है,यानी कि यहां की जनता ने रिवाज पर कायम रहने का मन बना लिया है।

टोटल के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी के खाते में राजस्थान में 115 सीटें जा सकती हैं, वहीं कांग्रेस को 71 सीटों से संतुष्ट करना पड़ सकता है। अब टोटल ने अगर बीजेपी की सरकार बनाई है तो एक्सिस माइ इंडिया के एग्जिट पोल ने सभी को हैरान कर दिया है। ये अभी तक का इकलौता वो पोल है जिसने कांग्रेस को राजस्थान में आगे बता दिया है। इस चुनाव में बीजेपी को 80 से 100 सीटें मिल सकती हैं, वहीं कांग्रेस के खाते में 86 से 106 सीटें जा सकती हैं।

जन की बात ने भी राजस्थान पर अपना एग्जिट पोल किया है। उस पोल में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है। पार्टी के खाते में 100-122 सीटें जा सकती हैं, वहीं कांग्रेस का आंकड़ा 62-85 सीटों पर सिमट सकता है। P-MARQ ने भी राज्य में रिवाज कायम रहने का अनुमान जताया है। इस एग्जिट पोल ने बीजेपी को इस चुनाव में 105-125 सीटें दी हैं, वहीं कांग्रेस को 69-91 सीटें मिल सकती हैं।