2019 Lok Sabha Election: केरल कांग्रेस चीफ मुलाप्पल्ली रामचंद्रन ने शनिवार को दावा किया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आगामी लोकसभा चुनावों में केरल की वायनाड संसदीय सीट से चुनाव लड़ेंगे! हिन्दुस्तान टाइम्स की एक खबर के अनुसार, मुलाप्पल्ली रामचंद्रन का कहना है कि राहुल गांधी वायनाड से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हो गए हैं।रामचंद्रन ने बताया कि ‘इसके लिए बातचीत करीब 1 माह तक चली। शुरुआत में वह (राहुल गांधी) इसके लिए तैयार नहीं थे, लेकिन बाद में मनाने पर मान गए।’ बता दें कि वायनाड लोकसभा सीट साल 2008 में ही बनी है। केरल की कन्नूर, मलाप्पुरम सीट के परिसीमन के बाद वायनाड सीट बनायी गई है। इस सीट से कांग्रेस के नेता एमएल शाहनवाज पिछले दो चुनावों में जीत दर्ज कर चुके हैं।
उल्लेखनीय बात ये है कि यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष टी. सिद्दिकी को पहले इस सीट से उम्मीदवार बनाया गया था, लेकिन बाद में उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था। माना जा रहा है कि टी. सिद्दिकी के नाम वापस लेने की वजह भी राहुल गांधी का इस सीट से चुनाव लड़ना हो सकता है! गौरतलब है कि राहुल गांधी पिछले लोकसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव लड़े थे। इस बार भी राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ रहे हैं। उत्तर प्रदेश में हुए सपा-बसपा गठबंधन ने भी अमेठी सीट पर अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है। ऐसे में माना जा रहा था कि परोक्ष रुप से सपा-बसपा का समर्थन मिलने के बाद राहुल गांधी के लिए अपनी पारंपरिक लोकसभा सीट अमेठी से जीतना आसान होगा।
ऐसे में अगर केरल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के दावे पर यकीन किया जाए तो इसका मतलब ये है कि राहुल गांधी 2 लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे! राहुल गांधी से पहले उनकी दादी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी भी दक्षिण भारत से चुनाव लड़ चुकी हैं। हालांकि गांधी परिवार की इन दोनों नेताओं ने कर्नाटक से चुनाव लड़ा था।
