Loksabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने परमात्मा की कहानी इसलिए शुरू की है क्योंकि 4 जून के बाद जब ईडी पीएम मोदी से पूछताछ करेगी तो जांच से बचने के लिए वो कह देंगे कि हमने कुछ नहीं किया परमात्मा ने हमसे करवाया है।

बिहार के बख्तियारपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए वायनाड और रायबरेली से प्रत्याशी राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर सियासी वार किया। राहुल ने कहा कि 4 जून को पीएम मोदी की सरकार जाने वाली है। सरकार जाने के बाद जब ईडी गौतम अडानी के बारे में मोदी जी से पूछेगी तो वो कह देंगे कि हमे कुछ नहीं पता। परमात्मा सब जानता है। इसी वजह से वह इस तरह की गुमराह करने वाली बातें जनता से कर रहे हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी आप लंबे-लंबे भाषण बंद करके देश के युवाओं रोजगार के मुद्दे पर बात कीजिए और बताइए कि देश और बिहार के कितने युवाओं को रोजगार दिया। देश को बांटना बंद करिए।

मोदी ने देश के जवान को बना दिया मजदूर

राहुल ने सभा में आए हुए लोगों को संबोधित किया। पहले आप लोग सरकारी नौकरी, प्राइवेट नौकरी और सेना हर जगह जा सकते थे। लेकिन अब सारे अवसर आपसे मोदी जी ने छीन लिया। पहले नोटबंदी और जीएसटी लागू करके रोजगार खत्म किया। इसके बाद सेना में भर्ती के लिए अग्निवीर जैसी स्कीम लेकर आए ताकि देश के जवान अब मजदूर बन जाएं।

1 जून को है अंतिम चरण की वोटिंग

देश में हो रहे लोकसभा चुनाव के छह चरणों के मतदान हो चुके हैं। अंतिम चरण का मतदान 1 जून होना है। इस दौरान बिहार के 8 यूपी के 13 सीटों समेत देश की कुल 57 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग होनी है। 4 जून को वोटों की गिनती की जाएगी।