मध्य प्रदेश में कांग्रेस का चुनावी प्रचार करने आए कांग्रेस नेता राहुल गांधी शहडोल में एक जनसभा के बाद फंस गए। जिस हेलीकॉप्टर से उन्हें वापस जाना था, उसमें फ्यूल कम पड़ गया और उन्हें पास के ही एक होटल में रुकना पड़ा। अब जबलपुर से एक्स्ट्रा फ्यूल मंगवाया जा रहा है, उसके बाद ही राहुल आगे की यात्रा तय कर पाएंगे।
अभी के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सूर्या इंटरनेशनल होटल में ठहरा दिया गया है। जब फ्यूल आ जाएगा, उसके बाद ही राहुल आगे जा पाएंगे। जानकारी के लिए बता दें कि सोमवार को कांग्रेस नेता एमपी के मंडला और शहडोल में प्रचार करने के लिए आए थे। दोनों ही जगह पर उनकी जनसभा पूरी हो चुकी थी, लेकिन जब जाने का वक्त आया, उनका हेलीकॉप्टर उड़ान ही नहीं भर सका। अभी तक कांग्रेस की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
वैसे कांग्रेस के लिए एमपी में एक फजीहत वाली बात ये भी रही कि मंच पर लगे पोस्टर पर उस शख्स की तस्वीर लगा दी गई, जिसके खिलाफ ही राहुल गांधी बोल रहे थे। वैसे एमपी से लोकसभा की 29 सीटें निकलती हैं, पिछली बार बीजेपी ने कांग्रेस का यहां पर सूपड़ा साफ कर दिया था। इस बार कांग्रेस अपने घोषणा पत्र के जरिए जमीन पर हवा बदलने की कवायद में है, उसे उम्मीद है कि न्याय योजना के जरिए जनता उनके प्रत्याशियों को जिता देगी। इसके ऊपर जातिगत जनगणना के मुद्दे ने भी सियासत में उबाल ला रखा है।
चुनावी शेड्यूल की बात करें तो इस बार सात चरणों में चुनाव होने जा रहा है, चार जून को नतीजे आएंगे। एक तरफ अगर मोदी सरकार तीसरी बार भी सत्ता में आने की बात कर रही है, 400 से ज्यादा सीटें जीतने का दम भर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन भी उत्साह से भरा हुआ है, उसे लग रहा है कि इस बार की विपक्षी एकजुटता बीजेपी को हरा देगी।