Lok Sabha Election 2019: उत्तर प्रदेश के कानपुर में बुधवार को (24 अप्रैल) को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली है। लेकिन कांग्रेस का आरोप है कि उनके हेलीकॉप्टर को उतरने की अनुमति नहीं दी जा रही है। वहीं इस पूरे मामले में कांग्रेस की ओर से चुनाव आयोग को शिकायत करने की बात भी कही जा रही है।
कांग्रेस पार्टी के महानगर अध्यक्ष का आरोप: कांग्रेस पार्टी के महानगर अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री का आरोप है कि जिला प्रशासन बीजेपी नेताओं के दबाव में राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को उतरने की अनुमति नहीं दे रहा है। इस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ में जिला प्रशासन के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की है। वहीं कांग्रेस पार्टी इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग से करने की बात कह रही है।
बीजेपी हार के डर से हेलिकॉप्टर उतरने नहीं दे रही हैः कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली कानपुर के ब्रजेन्द्र स्वरुप पार्क में होनी है। बताया जा रहा है कि इस पर विशेष सुरक्षा दल (एसपीजी) ने दो दिन पहले से रैली स्थल पर, जिला प्रशासन और पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके पूरी योजना तैयार कर ली है। बता दें कि राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर कानपुर के चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय (सीएसए) में बने हेलीपैड में उतरना था। वहीं सीएसए के कुलपति से भी इस बात पर सहमती बन गई थी, सिर्फ जिला प्रशासन की अनुमति की जरूरत थी।
सीएसए के कुलपति ने डीएम विजय विश्वास पंथ को पत्र लिखकर उचित निर्णय लेने की बात कही थी। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री के मुताबिक कानपुर में प्रियंका गांधी का रोड शो देखकर बीजेपी के स्थानीय नेता डरे हुए है। जिला प्रशासन सरकार और स्थानीय नेताओं के दबाव में काम कर रहा है। बीजेपी को डर है कि राहुल गांधी ने यदि कानपुर में रैली की तो कांग्रेस के पक्ष में माहौल बन जाएगा और इस ही डर की वजह से हेलीकॉप्टर उतरने की इजाजत नहीं दी जा रही है।
National Hindi News, 23 April 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें
कानपुर लोकसभा सीट की जानकारी के लिए क्लिक करें
परीक्षा के कारण हेलीकॉप्टर लैंडिंग की अनुमति नहींः इसके साथ ही कांग्रेस महानगर अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री ने बताया कि बीते सोमवार को सीएसए में बने हेलीपैड में हेलीकॉप्टर लैंडिंग का ट्रायल होना था। लेकिन जिला प्रशासन द्वारा अनुमति नहीं मिलने की वजह से ट्रायल नही हो सका। जिला प्रशासन के आलाधिकारियों ने आपस में बैठ कर ये निर्णय ले लिया कि सीएसए में परीक्षाएं चल रही है इस वजह से अनुमति नहीं दी जा रही है।

