पंजाब के लुधियाना में कांग्रेस उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्टू चुनाव प्रचार में जुटे हैं। हाल ही में पंजाब सरकार के एक मंत्री ने भी रवनीत सिंह बिट्टू के समर्थन में चुनाव प्रचार किया। इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि मंत्री जी नाराज हो गए और नाराजगी में लोगों से कह गए कि हमने आपके वादे पूरे नहीं किए, तो इस बार हमें वोट मत दीजिएगा। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है। खबर के अनुसार, लुधियाना लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्टू के समर्थन में पंजाब सरकार के मंत्री भारत भूषण आशू हाल ही में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे।

चुनाव प्रचार के दौरान जब नेताओं का काफिला लुधियाना शहर के वार्ड नंबर 66 में पहुंचा, तो वहां लोगों ने कांग्रेसी नेताओं से मुलाकात के बाद अधूरे वादों की याद दिलायी। दरअसल इस वार्ड में जलभराव एक बड़ी समस्या है और हल्की सी बारिश में भी यहां पानी भर जाता है। लोगों ने कई बार नेताओं के सामने यह परेशानी उठायी है। कांग्रेस नेताओं ने भी विधानसभा चुनाव से पहले जलभराव की समस्या को दूर करने का वादा किया था। लेकिन सरकार के 2 साल पूरे होने के बाद भी अभी तक यह समस्या दूर नहीं हो सकी है। यही वजह रही कि जब कांग्रेस नेता चुनाव प्रचार के लिए इलाके में पहुंचे तो लोगों ने नेताओं को उनके वादों की याद दिलायी।

बताया जा रहा है कि इससे पंजाब सरकार के मंत्री भारत भूषण आशू नाराज हो गए और बोले कि बड़ा अफसोस हुआ कि आप लोगों ने वादे पर यकीन नहीं किया। इसलिए मैं कहना चाहता हूं कि हमने वादे पूरे नहीं किए तो आप इस बार हमारे खिलाफ वोट दें। हालांकि लुधियाना से कांग्रेस उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्टू, भारत भूषण आशू के इस बयान से थोड़े असहज दिखाई दिए और माहौल को संभालते हुए बोले कि यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है और जल्द ही इस समस्या के निपटारे की बात कही। बता दें कि पंजाब में कांग्रेस की सरकार है, साथ ही लुधियाना म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन में भी कांग्रेस सत्ता में है। वहीं जब इंडियन एक्सप्रेस ने इस मुद्दे पर भारत भूषण आशू से बात करने की कोशिश की, तो उन्होंने इस पर बात करने से इंकार कर दिया।