पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर सातवें चरण में वोट डाले जाएंगे। पंजाब में लोकसभा चुनाव के दौरान किसान आंदोलन एक बड़ा फैक्टर बनकर उभरा है। यह फैक्टर चुनाव परिणामों पर कितना असर डालेगा, यह देखने लायक होगा। इस बीच पंजाब में बीजेपी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने द इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर बड़ा हमला बोला है।

सुनील जाखड़ ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि पंजाब में बीजेपी का चुनावी कैंपेन पीएम नरेंद्र मोदी के डेवलेपमेंट मॉडल पर आधारित है। वो कहते हैं कि पंजाब को वर्तमान सरकार और कांग्रेस के झूठ से नुकसान उठाना पड़ा है जबकि बीजेपी के पास क्रेडिबल कैंडिडेट्स हैं जो डिलीवर कर सकते हैं। वो कहते हैं कि कम समय में बीजेपी पंजाब में आगे बढ़ी है और लोग आप और कांग्रेस के झूठ के परे इसे देख पा रहे हैं।

किसानों के प्रदर्शन से जुड़े एक सवाल पर वो कहते हैं कि यह प्रोटेस्ट ज्यादातर स्क्रिप्टेड है। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के कार्यकर्ता इन प्रदर्शनों में घुस गए हैं और वो बीजेपी को उसे प्रचार के हक से रोक रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसके परिणाम घातक हो सकते हैं क्योंकि ये लोग बीजेपी की खराब छवि पेश करने के लिए किसानों के खिलाफ हिंसा कर सकते हैं। हालांकि अब लोग आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गलत इरादों से अवगत हो गए हैं।

जब सुनील जाखड़ से बीजेपी के सामने सबसे बड़ी चुनौती को लेकर सवाल किया जाता है तो वो कहते हैं कि यह लोकसभा चुनाव 2027 विधानसभा चुनाव के लिए एक बड़ा कदम है। हमारे सामने सबसे बड़ा चैलेंज आम आदमी पार्टी और कांग्रेस द्वारा हमें चुनाव प्रचार के अधिकार से वंचित करना है। हम इस मामले को CEO के नोटिस में लेकर आए हैं। जिन गांवों में हमारे प्रत्याशी नहीं पहुंच पा रहे हैं, वहां हमारा कैडर काम नहीं कर रहा है। 2027 में आपको पूरी प्रदेश में बीजेपी की मौजूदगी नजर आएगी और हम चुनाव जीतेंगे।

किसान आंदोलनों से निपटने के तरीके के सवाल पर वो कहते हैं कि हमने किसान संगठनों को आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के छिपे हुए गलत इरादों के बारे में बताया है। किसानों के पास अपनी हर बात को रखने का लोकतांत्रिक तरीके से रखने का अधिकार है। किसी भी विवाद को सुलझाने के लिए बातचीत एकमात्र तरीका है और बीजेपी ने दरवाजे हमेशा खुले हुए हैं।

बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी में क्यों हो रहे शामिल?

इस सवाल के जवाब में सुनील जाखड़ कहते हैं कि एक अच्छे नेता का उद्देश्य लोगों की सेवा करना होता है। पंजाब में कांग्रेस पार्टी बेहद कमजोर हो चुकी है। नेता बीजेपी में इसलिए शामिल क्योंकि वो यहां उम्मीद, प्रगति और वादों को हकीकत में बदलते देख रहे हैं। कांग्रेस और अन्य पार्टियों से बड़ी संख्या में लोगों का निकलना दिखाता है कि वो अपने वादे पूरा करने में विफल रहे।