पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी के लिए मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। पटियाला से कांग्रेस सांसद परनीत कौर कांग्रेस के लिए प्रचार न कर बीजेपी गठबंधन के लिए प्रचार कर रही हैं। बता दें कि परनीत कौर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी है और पटियाला लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर 2019 में सांसद भी चुनी गई थी। परनीत कौर ने कहा है कि परिवार उनके लिए पहले है, फिर पार्टी है।
अमरिंदर सिंह के लिए मांगे वोट: कांग्रेस सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पत्नी ने अपने पति और पंजाब लोक कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह के लिए प्रचार किया। प्रचार के दौरान परनीत कौर ने कहा कि, “मेरे पति ने पटियाला के विकास के लिए निस्वार्थ भाव से काम किया। पटियाला का हर एक नागरिक हमारा परिवार है। मैं आपसे हमें समर्थन करने के लिए आग्रह कर रही हूं।”
पार्टी से पहले परिवार: प्रचार के दौरान कांग्रेस सांसद परनीत कौर ने कहा कि, “मैं अपने परिवार के लिए पहले हूं, फिर अपनी पार्टी के लिए हूं और मैं इसमें कुछ गलत नहीं समझती, क्योंकि हर एक व्यक्ति पहले अपनी पार्टी को सपोर्ट करता है।” बता दें कि कांग्रेस सांसद परनीत कौर ने आगे विकास और राज्य की सुरक्षा के बारे में भी बात की।
इसके साथ ही कांग्रेस सांसद परनीत कौर ने लोगों से अपील की ,कि लोग केंद्रीय मंत्री अमित शाह की पटियाला रैली में भारी से भारी संख्या में आएं। बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की आज दिन में 12 बजे पटियाला में बीजेपी और पंजाब लोक कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन में रैली है। इस रैली में पंजाब लोक कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी मौजूद होंगे।
बता दें कि सितंबर 2021 में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया था। कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच विवाद की खबरें हमेशा आती थी। मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस से भी इस्तीफा दे दिया था और पंजाब लोक कांग्रेस नाम की पार्टी बनाई। आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए पंजाब लोक कांग्रेस का गठबंधन बीजेपी से है।