पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को अपने मुख्यमंत्री उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया। दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि भगवंत मान पंजाब चुनाव में पार्टी के सीएम उम्मीदवार होंगे। हालांकि, आम आदमी पार्टी के इस सर्वे में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू का भी नाम आया। अरविंद केजरीवाल ने बताया कि AAP के सर्वे में सिद्धू को 3.6 फीसदी वोट मिले।
सर्वे के नतीजे बताते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि फोन और व्हाट्सएप के जरिए 93 फीसदी से ज्यादा वोट भगवंत मान को मिले हैं। जबकि, इस सर्वे में नवजोत सिंह सिद्धू 3.6 प्रतिशत वोट के साथ दूसरे स्थान पर रहे। भगवंत मान आम आदमी पार्टी के इकलौते लोकसभा सांसद हैं, जो संगरूर से जीतकर संसद पहुंचे हैं। आम आदमी पार्टी ने अभी तक 117 विधानसभा सीटों में 112 पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है।
दूसरी तरफ, पंजाब कांग्रेस में सीएम उम्मीदवार को लेकर काफी खींचतान देखने को मिली है। सिद्धू अपनी दावेदारी पेश करते रहे हैं जबकि उनके सामने वर्तमान सीएम चरणजीत सिंह चन्नी हैं। कुछ दिनों पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों के सवाल पर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा था कि पंजाब की जनता अपने सीएम का चुनाव करेगी, आलाकमान ये तय नहीं करेगा कि पंजाब का सीएम कौन होगा।
कांग्रेस ने शेयर किया था एक वीडियो: वहीं, सोमवार को कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें पंजाब चुनाव के लिए चरणजीत सिंह चन्नी को ही सीएम फेस बनाए जाने की तरफ इशारा किया गया। कांग्रेस पार्टी की तरफ से जो ट्वीट किया गया उसमें बॉलीवुड स्टार सोनू सूद हैं जो सीएम उम्मीदवार की बात करते नजर आ रहे हैं और वीडियो में सीएम चन्नी की क्लिप दिखाई दे रही है। इसके बाद ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि कांग्रेस ने पंजाब चुनाव के लिए अनौपचारिक तौर पर चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम उम्मीदवार घोषित कर दिया है।