पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जालंधर पहुंचे थे। यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करने के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि वे त्रिपुरमालिनी देवी के दर्शन करना चाहते थे लेकिन पुलिस-प्रशासन ने हाथ खड़े कर दिए। इसी बहाने उन्होंने एक बार फिर पीएम मोदी ने पंजाब की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज मेरी इच्छा थी कि इस कार्यक्रम के बाद त्रिपुरमालिनी देवी जी के चरणों में जाकर नमन करूं,लेकिन यहां के प्रशासन और पुलिस ने हाथ खड़े कर दिए। उन्होंने कहा कि हम व्यवस्था नहीं कर पाएंगे आप हेलीकॉप्टर से ही चले जाइए। अब यहां सरकार का ये हाल है।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि पंजाब को एक ऐसी सरकार की जरूरत है जो देश की सुरक्षा के लिए गंभीर रहकर काम करे। कांग्रेस का इतिहास गवाह है कि वो कभी पंजाब के लिए काम नहीं कर सकती और जो काम करना भी चाहता है, वो उसके आगे हज़ार रोड़े खड़े कर देती है।
पीएम मोदी ने कहा, “पंजाब की सेवा वही पार्टी कर सकती है जो दल से ऊपर देश की बात करती है। मैं पंजाब के लोगों को ये आश्वासन देना चाहता हूं, हम पंजाब के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। हम पंजाब के युवाओं के लिए, पंजाब की नशामुक्ति के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।”
भाजपा की सरकार में बिना खौफ के व्यापार कर सकेंगे व्यापारी- पीएम
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “अभी पंजाब में व्यापार-कारोबार को जिस तरह माफियाओं के कब्जे में दे दिया गया है, ये खेल भाजपा सरकार में नहीं चलने दिया जाएगा। भाजपा की सरकार में यहां का व्यापारी, बिना किसी अत्याचार के, बिना किसी खौफ के अपना व्यापार करेगा।”
उन्होंने कहा, “भाजपा सरकार अपने काम-काज के भरोसे चुनाव लड़ती है। जिनके पास कामकाज का हिसाब नहीं हैं, कुछ ऐसे लोग भी पंजाब में झूठ का खेल खेलने आ गए हैं। ये पंजाब को नशा मुक्त करने की बात करते हैं। और ये लोग खुद गली, मोहल्ले में शराब के ठेके खुलवाने के एक्सपर्ट हैं।” इस दौरान पीएम मोदी ने 2019 में पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी।