पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दल प्रचार में पूरी ताकत झोंक रहे हैं। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी पार्टी के लिए प्रचार में जुटे हैं। इस दौरान उन्होंने दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर उनके एक वादे को लेकर निशाना साधा। सिद्धू ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की नकल उतारते हुए कहा कि 18 साल की लड़की को पैसे देंगे, फिर 16 साल वाली लड़की किधर गई।
नवजोत सिंह सिद्धू के बयान का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सीएम केजरीवाल की नकल उतारते हुए कहते हैं, “केजरीवाल.. हम हर महिला को, जो 18 साल के ऊपर है, उसको एक हजार रु देंगे। क्यों 17 साल वाली कुछ नहीं लगती? 16 साल वाली किधर गई?”
अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए सिद्धू ने कहा, “ये 18 साल वाली को पैसे इसलिए देंगे क्योंकि 18 साल वाली का वोट है। बाकी सब खोट है।” बता दें कि आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनावों के ऐलान से पहले, ये कहा था कि अगर पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी, राज्य की 18 साल से अधिक उम्र की हर महिला के अकाउंट में हर महीने में 1000 रुपए डलवाएंगे।”
अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि अगर किसी परिवार में 3 महिला सदस्य हैं तो प्रत्येक को 1000 रुपये मिलेंगे। आप ने दावा किया था कि पंजाब में 1 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को होगा इसका लाभ होगा। वहीं, आम आदमी पार्टी के इस ऐलान के बाद कांग्रेस पार्टी लगातार अरविंद केजरीवाल को घेरने की कोशिश करती रही है।
खासकर, नवजोत सिंह सिद्धू अरविंद केजरीवाल पर हमलावर रहे हैं। वहीं, केजरीवाल पर पंजाब कांग्रेस प्रमुख पर पलटवार करते रहे हैं। पिछले दिनों अरविंद केजरीवाल ने सिद्धू पर निशाना साधते हुए कहा था कि वे (सिद्धू) न तो इलाके में जाते हैं और न किसी का फोन उठाते हैं। इसके अलावा केजरीवाल कांग्रेस पर रेत बेचने का आरोप लगाते रहे हैं।