पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने एक बड़ा ऐलान किया है। पार्टी के पंजाब यूनिट के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि पंजाब में दोबारा सत्ता में आई तो कांग्रेस सरकार एमएसपी पर किसानों से तिलहन, दाल और मक्का खरीदेगी।

पंजाब कांग्रेस प्रमुख सिद्धू पंजाब मॉडल की बात करते रहे हैं। सिद्धू ने इसके पहले कहा था कि कांग्रेस के सत्ता में आने पर 5 एकड़ तक के खेतों में काम करने वाले सभी मजदूरों की मजदूरी का 50 फीसदी हिस्सा सरकार देगी। सिद्धू ने कहा कि सरकार कृषि मजदूरों, छोटे किसान, परिवारों के हाथों में सब्सिडी देना चाहती है।

कांग्रेस नेता ने कहा था कि सरकार फसलों में विविधता को बढ़ावा देना चाहती है। इसके अलावा सिद्धू का कहना था कि अगर एमएसपी से कम कीमत पर किसान फसल बेचने पर मजबूर होता है तो बिक्री मूल्य और एमएसपी का अंतर सरकार किसानों को भुगतान करेगी। सिद्धू ने कहा था कि कांग्रेस सरकार खुद MSP देगी।

‘पंजाब मॉडल’ के जरिए विधानसभा चुनाव के प्रचार में जुटे सिद्धू ने कहा था कि राज्य में दाल, तिलहन और मक्की पर एमएसपी की कानूनी गारंटी दी जाएगी। कांग्रेस नेता का कहना था कि देश में 75 हजार करोड़ का तेल और एक लाख की दाल इंपोर्ट की जाती है। हम पनसप और मार्कफैड के जरिए इन्हें खरीदकर आगे बेचेंगे।

ऐसी अटकलें रही हैं कि सिद्धू पंजाब मॉडल के जरिए आलाकमान पर अपनी दावेदारी को लेकर दबाव बनाना चाहते हैं। लेकिन, पिछले दिनों सिद्धू ने दावा किया है कि उनका पंजाब मॉडल किसी पद या चुनाव के लिए नहीं है, ये पंजाब के लोगों के लिए है। प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख ने कहा कि पंजाब मॉडल केवल चुनावी मॉडल नहीं है, बल्कि यह पंजाब के लोगों के लिए बनाए गए भौगोलिक, सामाजिक और आर्थिक कारकों पर आधारित और अच्छी तरह रिसर्च किया गया टेलर-मेड सॉल्यूशन मॉडल है।

उन्होंने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार की वापसी के बाद अगले पांच सालों में शहरी रोजगार गारंटी मिशन के माध्यम से 5 लाख से अधिक रोजगार देने और नशामुक्ति केंद्र बनाने का वादा भी किया।