आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्‍वास ने बुधवार को दावा किया कि AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उनसे एक बार कहा था कि वह या तो पंजाब के सीएम बनेंगे या खालिस्‍तान के पहले प्रधानमंत्री। उनके इस दावे के बाद देश की सियासत गरमाई हुई है। इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी पर चौतरफा हमले हो रहे हैं, तो वहीं ‘आप’ इन आरोपों को खारिज कर रही है। इस मुद्दे पर एक टीवी डिबेट में बहस के दौरान कांग्रेस और आप नेता आपस में भिड़ गए।

न्यूज18 इंडिया के टीवी डिबेट शो में कांग्रेस नेता चरण सिंह ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा, “ये क्यों नहीं कहते कि आपकी पोल खुल गई, आप खालिस्तानियों से खुलेआम पैसा ले रहे थे, विदेश से आपको पैसा पहले भी आ रहा था और आज भी आ रहा है। आपके संपर्क पहले भी थे और आज भी हैं।”

कांग्रेस नेता ने कहा, “इसलिए पिछली बार भी शहर का वोटर, खासकर हिंदू वोट.. उसने तब भी आम आदमी पार्टी से किनारा किया और अभी भी किनारा करेंगे क्योंकि आपके लिंक खालिस्तानियों से हैं। 2017 में भी पंजाब की जनता ने आपको नकारा और अभी भी नकार रहे हैं।”

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने इस पर कहा, “इन बातों को ऐसे कहा जा रहा है कि कुमार विश्वास और अरविंद केजरीवाल के बीच कितने अच्छे संबंध हैं। ये बात सारी दुनिया जानती है कि 2017 में राज्यसभा की एक सीट के कारण कुमार विश्वास ने आम आदमी पार्टी छोड़ दी थी। उसके बाद से कुमार विश्वास अरविंद केजरीवाल पर हर कवि सम्मेलन में हमला करते हैं।”

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कुमार विश्वास अपने ट्वीट्स में अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष करते रहते हैं। आप नेता ने कहा, “भाजपा पंजाब में कहीं है नहीं और कांग्रेस के खिलाफ जनता में भारी नाराजगी है और उनकी सरकार जा रही है, ऐसे में दोनों पार्टियां एक ही रणनीति पर काम कर रही हैं कि चुनाव से पहले ऐसी अफवाह फैला दी जाए, ताकि पंजाब में लोगों के मन में एक दुविधा की स्थिति पैदा हो जाए और उसका इनको फायदा मिल जाए।”