आज कांग्रेस पार्टी ने पंजाब में मुख्यमंत्री पद के चेहरे की घोषणा कर दी। राहुल गांधी ने आज पंजाब में ऐलान किया कि पंजाब में कांग्रेस पार्टी का चेहरा चरणजीत सिंह चन्नी होंगे। इसके साथ ही नवजोत सिंह सिद्धू सीएम की रेस से बाहर हो गए। सीएम पद का चेहरा घोषित होने के बाद सीएम चन्नी ने भाषण दिया और भाषण के दौरान चन्नी भावुक भी हुए। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने नवजोत सिंह सिद्धू के पैर भी छुए।

राहुल गांधी ने जैसे ही मुख्यमंत्री पद के लिए सीएम चन्नी के नाम का ऐलान किया, चन्नी के बगल बैठे सिद्धू खड़े हो गए और सीएम चन्नी का हाथ उठाकर लोगों का अभिवादन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने सिद्धू के पैर छुए और फिर राहुल गांधी ,नवजोत सिंह सिद्धू और चरणजीत सिंह चन्नी ने एक दूसरे को गले भी लगाया।

सिद्धू ने अपने भाषण के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ भी की। सिद्धू ने कहा कि हिन्दुस्तान का शेर राहुल गांधी। सिद्धू ने कहा कि कुछ राहुल गांधी जैसे होते हैं जो दलित गरीब चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया करते हैं।

सीएम पद की घोषणा के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने मंच से कहा कि, “मैंने राहुल गांधी के फैसले को स्वीकार कर लिया है। अगर मुझे फैसले लेने की जिम्मेदारी दी जाती है तो मैं पंजाब में माफियाओं को खत्म करूंगा और लोगों के जीवन स्तर को सुधारूंगा। अगर मुझे ताकत नहीं दी जाती है, आप किसी को भी सीएम बनाए मैं मुस्कुराते हुए आगे बढूंगा।”

राहुल गांधी ने मंच से कहा कि, “मैं नवजोत सिंह सिद्धू से 40 साल पहले मिला था लेकिन सिद्धू को नहीं पता था कि वह राहुल गांधी से मिले थे। मैं दून स्कूल में था जहां पर सिद्धू एक क्रिकेट मैच खेलने के लिए आए थे।” राहुल गांधी ने सीएम चन्नी के नाम के ऐलान के वक्त कहा कि जो गरीब के दिल को समझे, गरीबी को समझे ऐसे व्यक्ति की पंजाब को जरूरत है।

सीएम पद के रूप में चेहरा घोषित होने के बाद मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि, “मैं सभी को धन्यवाद देता हूं। यह ऐसा युद्ध है जो मैं अकेले नहीं लड़ सकता। मेरे पास पैसे नहीं है और हिम्मत भी नहीं है। इस युद्ध को पंजाब की जनता लड़ेगी।”

बता दें कि पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए 20 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे।