पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मुद्दे पर सियासत गरमाई हुई है। केंद्र सरकार और भाजपा इसको लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर हमलावर है। जबकि, कांग्रेस भाजपा के आरोपों को खारिज कर रही है। गुरुवार को अपनी कार में एक निजी चैनल को इंटरव्यू दे रहे सीएम चन्नी को कुछ प्रदर्शनकारियों ने रोकने की कोशिश की। वहीं, भाजपा समर्थकों ने डिप्टी सीएम ओपी सोनी का घेराव किया और उनसे ‘मोदी जिंदाबाद’ के नारे लगवाए गए।
पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह एक निजी चैनल को इंटरव्यू दे रहे थे, तभी उनके काफिले को प्रदर्शनकारियों ने रोका। इसके बाद मुख्यमंत्री ने अपने ड्राइवर से गाड़ी की रफ्तार कम करने को कहा। सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, “देखिए, ये प्रदर्शनकारी मुझे रोकना चाहते हैं। ये प्रदर्शनकारी मुझे रोकने आए थे, क्या मैं इन्हें मार दूं।” उन्होंने कहा, “दस लोग मेरी कार रोकने आए, पुलिस ने काफिले को घेर लिया। उनकी [पीएम मोदी की] कार को तो किसी ने रोका भी नहीं था। उनका वाहन प्रदर्शनकारियों से एक किलोमीटर पीछे था।”
उन्होंने कहा, ”प्रदर्शन करना एक लोकतांत्रिक अधिकार है। प्रदर्शनकारी किसी विभाग के कर्मचारी हो सकते हैं, जो चाहते हैं कि आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले उनकी मांगों को पूरा किया जाए। यही कारण है कि वे आज इस मार्ग पर प्रदर्शन कर रहे हैं।” सीएम चन्नी अपनी कार से बाहर आए और प्रदर्शनकारियों की तरफ जाने लगे, इस दौरान प्रदर्शकारी सीएम के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।
दूसरी तरफ, पंजाब के उपमुख्यमंत्री ओपी सोनी अमृतसर जा रहे थे, तभी उनकी कार को रोका गया। बुधवार को पीएम की सुरक्षा में हुई चूक के विरोध में प्रदर्शन कर रहे भाजपा समर्थकों ने ओपी सोनी की कार को घेर लिया। इस दौरान डिप्टी सीएम अपनी कार से बाहर निकले और उन्होंने मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए। जिसके बाद उनकी गाड़ी को आगे जाने दिया गया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पंजाब के डिप्टी सीएम को भाजपा समर्थकों ने घेर रखा है और वह नारेबाजी कर रहे हैं।
