पंजाब में सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी काफी समय से अपने आंतरिक विरोधों से गुजर रही है। वहां जल्द ही विधानसभा चुनाव होना वाला है। इसको लेकर सभी दलों के साथ ही कांग्रेस पार्टी भी अपनी तैयारी तेज कर दी है। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्ध का कहना है कि “कांग्रेस को पंजाब में कोई नहीं हरा सकता है। कांग्रेस को कोई हरा सकता है तो कांग्रेस ही हरा सकती है। अगर हम एकजुट रहे, एक एजेंडा लेकर चुनाव में उतरे, जो भरोसा टूटा हुआ है, किरदार पर, नैतिकता पर, मोरल अथारिटी पर और एक रोडमैप पर इलेक्शन लड़े तो हम जीत सकते हैं।”
एबीपी न्यूज चैनल के कार्यक्रम ‘घोषणापत्र’ में उन्होंने कहा कि “पिछली बार एक हजार पन्नों का हमारा मैनीफेस्टो था, न वह पढ़ने लायक था, न वह पूरा हुआ। उस पर इतने झूठ पर झूठ, झूठ पर झूठ थे। अगर आज हमने एक नया पंजाब, एक नई सोच और एक नई कहानी न लिखी तो मुझे लगता है कि कहीं न कहीं हमारी चूक होगी।”
कहा, “अगर कोई एजेंडा आएगा, कोई मैनीफेस्टो आएगा तो कौन वह किरदार वाला बंदा है, जो उसे लागू करेगा। क्योंकि गुड इंटेशन डाई अनलेस देअर एक्जीक्यूटेड। उसे लागू कौन करेगा। कौन है वह। जो आदमी रात में ठेकेदारी करता हो, शराब की ठेकेदारी करता हो, दस पैग पीता हो, टल्ली होता हो, वह सवेरे स्टेज पर आकर कह सकता है कि दारू पीना हानिकारक है। बताइए कह सकता है, उसके पास वह नैतिकता है।”
“जो आदमी पहाड़ खा गया हो रेत के और पता हो लोगों को कौन खा गया है, वह कह सकता है कि सैंड माइनिंग नहीं होगी। पिछले पांच सालों में कैप्टन अमरिंदर सिंह और उसके पहले बादलों ने किया। बाबा नानक ने तेरा, तेरा, तेरा तोला तो बेटे सुखबीर बादल ने मेरा, मेरा, मेरा तोला। मेरी बसें, मेरे होटल, पंजाब के दुखों पर सुख विलास।”
कहा कि “मैं आना नहीं चाहता था, लेकिन मेरे पास पचास-साठ बार प्रशांत किशोर मेरे पास आए। उन्होंने कहा कि सरकार नहीं बनती साहब। आठ-दस परसेंट स्विंग करेगा अगर आप आते हो। मैंने कहा कि इस सिस्टम से ही मैं परेशान हूं।”
बोले, “तब प्रियंका जी ने कहा कि सिस्टम को बदलना है तो सिस्टम में जाना होगा, तो उसके बाद हमारी सरकार बनी। बहुत कुछ कहा गया था कि तुम्हें वह मिलेगा, वह मिलेगा, कुछ नहीं, ना ही मैंने कुछ शिकायत की और वह आदमी जो मुझे घर बिठाता था, आज खुद घर बैठा है। आज वह खुद हताश है।”