पंजाब में 20 फरवरी को विधानस चुनाव होने हैं। ऐसे में प्रत्याशियों की तरफ से दाखिल किये जा रहे हलफनामे से उनकी संपत्ति को लेकर बड़े खुलासे हुए हैं। बता दें कि राज्य की मौजूदा कांग्रेस सरकार में अधिकांश मंत्रियों की संपत्ति में 2017 में राज्य विधानसभा के चुनाव के बाद पांच सालों में गौरतलब वृद्धि हुई है।

पंजाब के गिद्दड़बाहा का प्रतिनिधित्व करने वाले विधायक अमरिंदर सिंह राजा वॉरिंग चरणजीत सिंह चन्नी के सीएम बनने के बाद राज्य के परिवहन मंत्री बने थे। गौरतलब है कि जिन मंत्रियों की संपत्ति में अधिकतम वृद्धि दर्ज हुई है, उसमें अमरिंदर सिंह राजा सबसे आगे हैं। 2017 में उनके और उनकी पत्नी के पास कुल 2.8 करोड़ रुपये की संपत्ति थी। वहीं 2022 विधानसभा चुनाव के लिए दाखिल हलफनामे के मुताबिक इस दंपति के पास अब 14.78 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

ऐसे में साफ है कि बीते पांच साल में अमरिंदर सिंह राजा की संपत्ति में लगभग पांच गुना या 427 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। बता दें कि पांच साल में उनकी संपत्ति के मूल्य में वृद्धि के सामने वॉरिंग और उनकी पत्नी की देनदारी 4.83 करोड़ रुपये थी। वॉरिंग दोबारा कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में गिद्दड़बाहा से चुनाव लड़ रहे हैं।

वॉरिंग के आयकर रिटर्न के मुताबिक, उनकी आय 22.48 लाख रुपये थी और उनकी पत्नी अमृता वारिंग की वित्तीय वर्ष 2020-21 में 24.74 लाख रुपये की आय थी। हलफनामे के मुताबिक 44 वर्षीय राजा वारिंग की उच्चतम शिक्षा मैट्रिक है।

बता दें कि अमरिंदर सिंह राजा की संपत्ति में इस कदर बढ़ोतरी चर्चा का विषय बनी हुई है। लोगों में सवाल है कि आखिर पांच साल में वॉरिंग की आय में लगभग पांच गुना वृद्धि कैसे हुई।

इसके अलावा पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल (उनकी पत्नी सहित) की कुल चल और अचल संपत्ति 2017 में 40.28 करोड़ रुपये थी जो अब बढ़कर 72.7 करोड़ रुपये हो गई है। हलफनामे के अनुसार पांच वर्षों में उनकी संपत्ति में 80 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। बता दें कि मनप्रीत बठिंडा से कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं।

वहीं पंजाब सरकार में डिप्टी सीएम ओम प्रकाश सोनी की संपत्ति 2017 में 18.28 करोड़ रुपये थी जोकि अब बढ़कर 28.34 करोड़ रुपये हो गई है। पिछले पांच सालों में सोनी की संपत्ति में 55 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। गौरतलब है कि सोनी अमृतसर सेंट्रल से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं।

इसके अलावा पंजाब सरकार में जल आपूर्ति और स्वच्छता मंत्री रजिया सुल्ताना की संपत्ति में भी इजाफा हुआ है। नये हलफनामे के मुताबिक उनके पास अपने पति और सेवानिवृत्त डीजीपी-रैंक के अधिकारी मोहम्मद मुस्तफा के साथ 7.25 करोड़ रुपये से 10.91 करोड़ रुपये की संपत्ति है। 2017 के मुकाबले उनकी संपत्ति में 50 की प्रतिशत वृद्धि हुई है।दिखा रहा है। सुल्ताना मलेरकोटला से विधायक हैं।