कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को पंजाब के संगरूर में बोलते हुए अकाली-बीजेपी गठबंधन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अकाली-बीजेपी सरकार पंजाब को आगे नहीं बढ़ने दे रही है। साथ ही उन्होंने पंजाब सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि गुरुनानक तेरा-तेरा करते थे और पंजाब सरकार मेरा-मेरा करती है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि नशे को मिटाना उनकी पहली प्राथमिकता है और उनकी सरकार ड्रग्स को पंजाब से हमेशा के लिए मिटाएगी। बता दें कि पंजाब में 4 फरवरी को वोटिंग होनी है और 11 मार्च को इसके रिजल्ट आएंगे। राहुल गांधी ने यहां आम लोगों से मुलाकात भी की और नीचे बैठकर खाना भी खाया।

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने आम आदमी पार्टी संयोजक केजरीवाल पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा- “कुछ दिन पहले बम ब्लास्ट हुआ था, जिसमें 6 लोग मरे थे। अरविंद केजरीवाल उन शक्तियों की मदद कर रहे हैं। वो शक्तियां जिन्होंने पहले पंजाब को बर्बाद किया, जिनके कारण हिंसा हुई थी, वही शक्तियां फिर खड़े होने की कोशिश कर रहे हैं। और दिल्ली के सीएम केजरीवाल उनकी मदद कर रहे हैं.. उन्हें खड़ा होने दे रहे हैं।”

बता दें कि इससे पहले 27 जनवरी को मजीठा में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी की आलोचना करते हुए कहा था कि एक तरफ मोदी भ्रष्टाचार से लड़ने का दावा कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ पंजाब में शिरोमणि अकाली दल की ‘भ्रष्ट’ सरकार का हिस्सा बने हुए हैं। इसी दौरान  राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर लगाई जा रही सभी अटकलों को विराम देते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह को राज्य में पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया था।