Congress Manifesto 2019 for Lok Sabha Elections 2019: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर आज (2 अप्रैल) जारी किए गए कांग्रेस के घोषणापत्र को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट के जरिए कांग्रेस के घोषणापत्र को सभी से पढ़ने की अपील की है। इसके अलावा उन्होंने लिखा कि इस बार चुनाव असली मुद्दों पर लड़ा जाएगा। बता दें कि कुछ देर पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और पी चिदंबरम जैसे बड़े नेताओं की मौजूदगी में पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया गया है।

दरअसल, कांग्रेस ने आज अपना घोषणापत्र जारी किया है। इसके बाद प्रियंका गांधी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं सभी लोगों से, खासकर युवा लोगों और पहली बार मतदाताओं से आग्रह करती हूं कि कृपया हमारे घोषणापत्र को पढ़ें। उन्होंने इसके बाद लिखा कि इस चुनाव को वास्तविक मुद्दों पर ले कर आएं। बता दें कि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र को ‘जन आवाज’ नाम दिया है।

National Hindi News, 2 April 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें

घोषणापत्र में युवाओं के लिए कही ये बात: बता दें कि कांग्रेस के घोषणापत्र में युवाओं के मुद्दों पर बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद हम युवाओं को रोजगार देने के लिए कदम उठाएंगे। उन्होंने कहा कि हम 10 लाख युवाओं को सीधे ग्राम पंचायत में रोजगार देंगे।  इसके अलावा राहुल ने छोटे उद्योग के लिए लोगों को तीन साल तक अनुमति नहीं लेने की बात भी कही।

 

न्याय योजना पर बोले राहुल: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी का घोषणापत्र को जारी करते हुए कहा कि देश के 20 प्रतिशत गरीब परिवारों को न्याय योजना के माध्यम से हर महीने सीधा कैश ट्रांसफर किया जाएगा। बात दें कि इस योजना को लेकर हाल ही में प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा था, “सबसे बड़ी खुशी तो मुझे इस बात की हो रही है की ‘न्याय’ योजना के जरिए 72 हजार रुपए सालाना 5 करोड़ घरों में महिलाओं के खातों में भेजे जाएंगे।”