Lok Sabha Elections: कांग्रेस पार्टी की नेता प्रियंका गांधी बुधवार को असम में थीं। यहां उन्होंने धुबरी में अपनी पार्टी के प्रत्याशी रकीबुल हुसैन के पक्ष में मतदान किया। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और AIUDF पर जमकर निशाना साधा। AIUDF प्रमुख बदरुद्दीन अजमल पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि वो सिर्फ व्यापार कर रहे हैं न कि जनता की सेवा।
प्रियंका गांधी ने कहा कि बदरुद्दीन अजमल खुद कहते हैं कि वो एक व्यापारी हैं। वो आपके साथ सिर्फ व्यापार कर रहे हैं न कि राजनीति और सर्विस, उन्हें जहां भी फायदा दिखाई देता है, वो वहां चले जाते हैं। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और हिमंत बिस्व सरमा खरबपतियों के लिए सरकार चला रहे हैं। मोदी, हिमंत और बदरुद्दीन अजमल तीनों एक समान हैं। ये तीनों ही जनता की समस्याओं को छोड़ अन्य मुद्दों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं।
इससे पहले प्रियंका गांधी ने जनसभा में असम सरकार पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने राज्य में ‘माफिया राज’ के आरोप लगाते हुए कहा कि चीफ मिनिस्टर हिमंत राज्य के कई घोटालों में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि असम में हिमंत की AIUDF के बदरुद्दीन अजमल से वैसी सिक्रेट अंडरस्टैंडिग है, जैसी तेलंगाना में बीजेपी की ओवैसी से है। उन्होंने कहा कि ये दोनों ही नेता कांग्रेस को हराने के लिए काम कर रहे हैं।
धुबरी में रकीबुल हुसैन का प्रचार करने पहुंची थीं प्रियंका
प्रियंका गांधी धुबरी में पार्टी के प्रत्याशी और वर्तमान में विधायक रकीबुल हुसैन का प्रचार करने के लिए पहुंचीं थीं। धुबरी को AIUDF का गढ़ माना जता है। यहां रकीबुल हुसैन को अजमल के अलावा बीजेपी समर्थित असम गढ़ परिषद के उम्मीदवार और लोकल एमएलए जाबेद इस्लाम से चैलेंज का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी और AIUDF दोनों ही लोकल पॉलिटिक्स को अलग दिशाओं में ले गई हैं। इन दोनों दलों के बीच में सिक्रेट अंडर स्टैंडिंग और ये एक दूसरे की तारीफ करते हैं। प्रियंका गांधी ने कहा कि असम सीएम हिमंत ने इंटरव्यू में कहा था कि बदरुद्दीन दिल से चाहते थे कि वो मुख्यमंत्री बनें। प्रचार के दौरान उन्होंने लोगों से सवाल किया किया कि धुबरी से तीन बार सांसद चुने जाने के बाद भी बदरुद्दीन अजमल ने वहां क्या विकास कार्य करवाए।
