कर्नाटक में बीजेपी की सहयोगी पार्टी जेडीएस के लोकसभा प्रत्याशी प्रज्वल रेवन्ना का वीडियो मामला मोदी सरकार की परेशानियां बढ़ा सकता है। विपक्ष के तमाम बड़े नेता देशभर में अपनी सभाओं में इस मामले को उठा रहे हैं। गुरुवार को राहुल गांधी ने एकबार फिर से अपनी जनसभा में इस मामले को उठाते हुए पीएम नरेंद्र मोदी को घेरा है। राहुल गांधी ने कर्नाटक के हासन से सासंद प्रज्वल रेवन्ना का मामला सिर्फ एक सेक्स स्कैंडल नहीं है बल्कि यह मास रेप से जुड़ा है।
कर्नाटक के शिवमोगा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रज्वल रेवन्ना ने चार सौ महिलाओं का रेप किया है और उनका वीडियो बनाया है। इस दौरान पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम नरेंद्र मोदी से मांग की कि वो प्रज्वल रेवन्ना के लिए प्रचार करने पर माफी मांगें। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने मास रेपिस्ट के लिए प्रचार किया है, उन्हें माफी मांगनी चाहिए।
आपको बता दें कि प्रज्वल रेवन्ना मामले की जांच करने के लिए कर्नाटक सरकार ने SIT का गठन किया है। प्रज्वल रेवन्ना के मामले पर पीएम नरेंद्र मोदी को घेरते हुए राहुल गांधी ने कहा, ” पीएम नरेंद्र मोदी को भारत की मां-बहनों से माफी मांगनी चाहिए। प्रज्वल रेवन्ना ने चार सौ महिलाओं का रेप किया और उनका वीडियो बनाया। यह सेक्स स्कैंडल नहीं बल्कि मास रेप है।”
पीएम ने कर्नाटक के सामने मास रेपिस्ट के लिए मांगे वोट
राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, “पीएम नरेंद्र मोदी ने स्टेज से कर्नाटक के सामने मास रेपिस्ट के लिए वोट मांगे। उन्होंने कर्नाटक से कहा कि अगर आप रेपिस्ट के लिए वोट करोगे तो यह मुझे मदद करेगा।” उन्होंने आगे कहा, “कर्नाटक ही हर महिला को यह जानना चाहिए कि पीएम नरेंद्र मोदी आपका वोट मांग रहे थे, उन्हें पता प्रज्वल रेवन्ना ने क्या किया है।”
वह यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे आरोप लगाया कि बीजेपी के हर नेता को पता था कि प्रज्वल रेवन्ना एक मास रेपिस्ट है, फिर भी उन्होंने उसे सपोर्ट किया और पार्टी ने जेडीएस के साथ गठबंधन किया। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत की हर महिला की बेइज्जती की है। पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री और बीजेपी के सभी नेताओं को इस देश की महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए।