उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर वोट पड़ने के बाद अब विभिन्न राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता और रणनीतिकार सरकार बनाने के लिए गुणा-भाग करने में लगे हुए हैं। साथ ही अनुमान लगा रहे हैं कि कौन सी विधानसभा सीट पर किस पार्टी की जीत होगी। वैसे कांग्रेस-भाजपा के दिग्गज नेता अपने-अपने दलों के बहुमत होने का दावा कर रहे हैं।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने दावा किया है कि भाजपा आसानी से सरकार बनाने के लिए बहुमत हासिल कर लेगी। चुनाव से पहले भाजपा के नेता बड़े जोर-शोर से इस बार 60 के पार का दावा कर रहे थे परंतु अब यह दावा करने से बच रहे हैं और कह रहे हैं कि सरकार बनाने के लिए बहुमत जुटा लेंगे।
दूसरी ओर कांग्रेस की चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत प्रदेश, कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने दावा किया है कि कांग्रेस स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। कांग्रेस के नेताओं ने 40 से 45 सीटों पर जीत का अनुमान लगाया है। भाजपा और कांग्रेस के नेता इस गुणा भाग में भी लगे हैं कि यदि बहुमत से कम सीटें मिली तो किन-किन दलों और निर्दलीयों को साध कर सरकार बनाई जा सकती है। इन दोनों दलों के रणनीतिकारों की नजर उत्तराखंड क्रांति दल, बहुजन समाज पार्टी, आम आदमी पार्टी और निर्दलीयों पर लगी है।
राजनीतिक विश्लेषक यह मानते हैं कि एक से पांच सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों के अलावा बसपा, आम आदमी पार्टी और उत्तराखंड क्रांति दल के उम्मीदवार चुनाव जीत सकते हैं, जिनमें चुनाव विश्लेषकों की नजर कीर्ति नगर, भगवानपुर, खानपुर, मंगलौर, लक्सर सीट तथा कुमाऊं मंडल की 1-2 विधानसभा सीटों चुनाव लड़ रहे बसपा, उत्तराखंड क्रांति दल, आप तथा निर्दलीयों पर लगी है।
भाजपा की लड़ाई सड़कों पर आई
विधानसभा चुनाव में मतदान के बाद भाजपा की लड़ाई सड़कों पर आ गई है। हरिद्वार जिले की लक्सर विधानसभा सीट पर भाजपा के उम्मीदवार संजय गुप्ता ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक पर आरोप लगाया कि कौशिक ने उन्हें चुनाव हराने के लिए काम किया है। साथ ही उन्होंने राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद की हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा सीट पर भी विरोधियों को समर्थन किया और अपने रिश्ते के भाई नरेश शर्मा को आम आदमी पार्टी में शामिल करवा कर भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़वाया।
उन्होंने कहा कि मदन कौशिक ने पार्टी के साथ गद्दारी की है और प्रदेश में एक जगह नहीं कई जगह भाजपा के उम्मीदवारों के खिलाफ कार्य किया है। पार्टी आलाकमान से संजय गुप्ता ने मदन कौशिक को पार्टी से निष्कासित करने की मांग की है। भाजपा के नेता संजय गुप्ता के बयान से पार्टी में खलबली मच गई है। उन्होंने मदन कौशिक को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वे कभी भी पार्टी के लिए वफादार नहीं हो सकते और वह आस्तीन के सांप है। वहीं, मदन कौशिक ने संजय गुप्ता के बयान पर किसी भी तरह की टिप्पणी करने से साफ इनकार कर दिया।