प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी सीट से 14 मई को अपना नामांकन करने जा रहे हैं। पिछले दो बार से लगातार रिकॉर्ड मतों से पीएम मोदी ये सीट अपने नाम कर रहे हैं, अब हैट्रिक जमाने के लिए वे फिर इसी सीट से चुनावी मैदान में खड़े हैं। उनके सामने कांग्रेस के अजय राय है, वहीं कुछ दूसरे निर्दलीय उम्मीदवार भी खड़े हो गए हैं। इसी बीच पीएम मोदी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए वाराणसी में बीजेपी ने खास प्लान तैयार कर लिया है।
पीएम मोदी का पूरा प्लान जानिए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी कार्यक्रम 13 में से शुरू हो जाएगा। सबसे पहले पीएम मोदी सुबह 10:00 बजे पटना के गुरुद्वारा जाएंगे, उसके बाद सुबह 10:30 बजे हाजीपुर में एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे। फिर दोपहर में 12:00 बजे मुजफ्फरनगर, 2:30 बजे सारण में और शाम पांच बजे वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे। शाम 5:00 बजे वाराणसी में ही पीएम मोदी का एक बड़ा रोड शो भी होने जा रहा है।
कितने बजे होगा नामांकन?
उसके बाद अगले दिन यानी कि 14 मई को सबसे पहले पीएम मोदी अस्सी घाट जाएंगे। सुबह 10:15 बजे वे काल भैरव मंदिर में दर्शन करेंगे, नामांकन भरने से पहले 11:45 बजे एनडीए नेताओं के साथ उनकी चुनावी बैठक भी होने जा रही है। माना जा रहा है कि बैठक में हर बड़ा नेता मौजूद रहेगा और आगे की रणनीति पर मंथन किया जाएगा। इसके बाद पीएम मोदी सुबह 11:40 पर अपने नामांकन पत्र दाखिल करने जाएंगे।
इसके बाद फिर 12:15 बजे भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ उनकी एक और बैठक होगी, इसके बाद वाराणसी से पीएम मोदी झारखंड के लिए प्रस्थान कर देंगे और दोपहर 3:30 बजे कोडरमा गिरिहीह में उनकी चुनावी जनसभा भी होगी।
पीएम मोदी और वाराणसी का रोड शो
वैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर जरूर कहा जा सकता है कि हर बार अपने नामांकन से पहले वे भव्य और ऐतिहासिक रोड शो करते हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान भी एक भव्य रोड शो का आयोजन किया गया था। बड़ी संख्या में लोग आए थे और कई घंटे तक वो रोड शो चला। इसी तरह 2014 में भी पीएम मोदी का वाराणसी में एक बड़ा रोड देखने को मिला था। उसी कड़ी में 24 के रण में भी पीएम मोदी इस रणनीति पर फिर काम कर रहे हैं।