प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी बॉन्ड पर पहला बड़ा बयान दिया है। उनकी तरफ से जोर देकर कहा गया है कि जो भी इसका विरोध कर रहे हैं, उन्हें एक दिन जरूर पछतावा होगा। यहां तक कहा गया है कि कमियों को दूर किया जा सकता है, कोई भी चीज कभी पूर्ण नहीं होती है। अब ये बयान मायने रखता है क्योंकि अभी तक इलेक्टोरल बॉन्ड वाले विवाद पर पीएम की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई थी।

पीएम मोदी ने अब एक इंटरव्यू में इस मुद्दे पर विस्तार से बात की है। उन्होंने कहा कि चुनावी बॉन्ड का जो भी इस समय विरोध कर रहा है, उन्हें जरूर पछतावा होगा। 2014 से पहले की हालात तो ऐसे थे कि चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों को कहां से फंड मिल रहा है, इसका कोई पता नहीं चलता था। लेकिन चुनावी बांड की वजह से पार्टियों को होने वाली फंडिंग का सारा सोर्स पता चल रहा था। मैं मानता हूं कुछ भी पूर्ण नहीं होता है, लेकिन कमियों को समय के साथ दूर किया जा सकता है।

चुनाव का पूरा शेड्यूल यहां जानिए

अब पीएम मोदी ने इलेक्टोरल बॉन्ड पर तो अपने विचार रखे ही, इसके साथ-साथ मिशन 400 प्लस पर भी विस्तार से बात की। इंटरव्यू में पीएम मोदी ने बोला कि जनता ने पहले से ही तय कर लिया है कि इस बार 400 प्लस जाना है। हर कोई राजनीतिक स्थिरता चाहता है, उसे अपनी वोट की अहमियत पता है। इस वोट की वजह से ही आज गरीब को भोजन मिल रहा है ,उसे हर स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है।

वैसे जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मेरठ से बीजेपी के चुनावी प्रचार को शुरू किया है। उनकी तरफ से सबसे ज्यादा फोकस भ्रष्टाचार के मुद्दे पर किया गया है। उन्होंने दो टूक कहा है कि हर भ्रष्टाचारी के खिलाफ एक्शन होगा और ये मोदी की गारंटी है।