PM Narendra Modi Rajasthan Loksabha Election 2019 Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (23 फरवरी) को राजस्थान के टोंक में एक जनसभा को संबोधित किया। जनसभा के संबोधन के दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की निंदा की और हमले के बाद देश के अन्य राज्यों में कश्मीरियों के साथ दुर्व्यवहार की घटना की निंदा की। पीएम मोदी ने कहा, “हमारी लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ है, मानवता के दुश्मनों के खिलाफ है, हमारी लड़ाई कश्मीर के लिए है, कश्मीर के खिलाफ नहीं है। कश्मीरियों के खिलाफ नहीं है। पिछले दिनों कहां क्या हुआ? घटना छोटी थी या बड़ी थी? कश्मीरी बच्चों के साथ हिंदुस्तान के किसी कोने में क्या हुआ? मुद्दा ये नहीं है। इस देश में ऐसा होना नहीं चाहिए।”

पीएम मोदी ने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को नमन किया। उन्होंने कहा, “यदि आतंक की फैक्टरी इसी तरह चलती रही तो दुनिया में शांति संभव नहीं है। अलगाववादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। हमारी लड़ाई कश्मीर के लिये है, कश्मीरियों के खिलाफ नहीं ,हमारी लडाई आतंकवाद के खिलाफ है। हमारी लड़ाई आतंकवाद और उन लोगों के खिलाफ है जो मानवतावाद के खिलाफ है। पिछले वर्ष अमरनाथ यात्रा में घायल हुए लोगों को रक्त देने के लिये कश्मीरी लोग लाइन बनाकर खड़े थे। घाटी में पिछले दो साल में एक भी स्कूल को आग के हवाले नहीं किया गया, कश्मीरी लोग भी आतंकवाद को खत्म करना चाहते है।”

रैली में पीएम मोदी ने कहा, “2013-14 में बेतहाशा बढ़ती मुद्रास्फीति, चालू खाते में बढ़ता घाटा तथा नीतिगत फैसले लेने में अक्षमता जैसी स्थिति थी लेकिन आज बदलाव स्पष्ट नजर आ रहा है। भाजपा नीत राजग सरकार के कार्यकाल में उदारीकरण के बाद से अब तक की सबसे ऊंची वृद्धि दर 7.4 प्रतिशत और 4.5 प्रतिशत से कम मुद्रास्फीति देखी गई। जीएसटी जैसे सुधारों ने मजबूत आर्थिक वृद्धि दर की ठोस नींव रखी।”

उन्होंने आगे कहा, “हम भारत को दस ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था और दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिये तत्पर हैं। देश के साढे सात लाख करोड़ रुपये किसानों के खाते में जमा होने वाला है और राजस्थान के ऐसे 50 लाख किसानों को फायदा होने वाला है। अब एक कामधेनु आयोग बनाया जा रहा है और इसके लिये 500 करोड़ रुपये की व्यवस्था बजट में की गई है। अब हमारी सरकार 2022 तक देश के हर गरीब को पक्का घर देने की ओर बढ़ रही है।” (एजेंसी इनपुट के साथ)