लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को एक विशेष इंटरव्यू दिया है। जिसमें पीएम ने चुनाव के दौरान सामने आ कई बड़े मुद्दों पर खुलकर बात की है। पीएम मोदी ने इस दौरान चुनाव के दौरान किए जा रहे वादों का ज़िक्र करते हुए कहा–‘प्राण जाए वचन ना जाए’— पीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा–‘विपक्ष जो कहता है वो करता नहीं है और हर दल को यह याद रखना चाहिए कि जो वादे जनता से करते हैं उन्हें पूरा भी किया करें।’
क्या बोले पीएम मोदी?
पीएम मोदी ने कहा कि हमें हमारी परंपरा का ख्याल रखना चाहिए जो ‘प्राण जाए पर वचन न जाए’ की परंपरा है। पीएम ने कहा–‘मेरा मानना है कि एक राजनेता अपनी बात की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। मैं जो कहता हूं वह मेरी जिम्मेदारी है और मैंने कहा है वह किया है, अब जो गारंटी दी है मैं करूंगा। उदाहरण के तौर पर धारा 370 को हटाए जाने के वादे को लीजिए, मैंने कहा था कि यह होगा और यह हुआ। ट्रिपल तलाक भी इसका एक उदाहरण है।’
पीएम मोदी ने आगे कहा कि भरोसा एक बड़ी शक्ति है और भारत जैसे देश में यह भरोसा मेरी ज़िम्मेदारी है। इसलिए इसे मैं बार-बार कहता हूं।
गारंटी पर क्या बोले पीएम मोदी?
पीएम मोदी ने ‘मोदी की गारंटी’ पर किए गए सवाल का जवाब देते हुए कहा–‘जहां तक गारंटी का सवाल है, मैं महसूस करता हूं कि आज हमारे देश में राजनेता अपनी बात के पक्के नहीं हैं। ऐसे में आप जनता से कुछ भी कह सकते हैं। नेता कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेते हैं बस कह देते हैं। ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर मौजूद हैं। उन्हें देखकर जनता कहती है कि यह हमें बेवकूफ़ बना रहा है। जिन लोगों ने इस देश पर सालों तक राज किया वह कहते हैं कि हम देश से गरीबी मिटा देंगे। जनता सबको देख रही है।’
यहां पीएम मोदी राजस्थान में राहुल गांधी की स्पीच पर वार कर रहे थे, जिसमें कांग्रेस नेता ने गरीबी मिटाने और गरीब महिलाओं के अकाउंट में एक लाख रुपए देने का वादा किया था।
