Patna Sahib Bihar Election Results 2019: पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद ने जीत दर्ज की है। इसके पहले रविशंकर ने कहा-‘मैंने हमेशा कहा था कि पटना साहिब की जनता नरेंद्र मोदी जी को प्रभावित प्रमाणित तौर पर भारत का प्रधानमंत्री बनाना चाहती है और आज जो पटना साहिब की हवा है, वही हवा मेरे प्रदेश बिहार की भी है और वही हवा पूरे देश की है।’
2009 में यह लोकसभा सीट अस्तित्व में आई थी, जिसके बाद इस पर 2 बार चुनाव हुए और दोनों ही बार शत्रुघ्न सिन्हा ने जीत दर्ज की। शत्रुघ्न तीसरी बार भी इसी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन इस बार वह कांग्रेस के खेमे में शामिल हैं। बीजेपी ने इस सीट पर रविशंकर प्रसाद को उतारा है, जो पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। अब देखना यह है कि बीजेपी अपने ही ‘शत्रु’ से पार पा पाती है या नहीं। यहां के सबसे तेज LIVE Result चेक करने के लिए Election Commission की आधिकारिक वेबसाइट्स eciresults.nic.in या ceobihar.nic.in पर विजिट कर सकते हैं।
2019 Lok Sabha Election Result: चुनाव की हर खबर जानें सिर्फ एक क्लिक में
2014 में यह था हाल: पटना साहिब लोकसभा सीट अब तक अभिनेताओं के ईद-गिर्द ही घूमती रही है। 2009 में सीट अस्तित्व में आने के बाद बीजेपी के टिकट पर शत्रुघ्न सिन्हा मैदान में उतरे और जीत दर्ज की। वहीं, 2014 में भी शत्रुघ्न सिन्हा ने बाजी मारी और वे 2.65 लाख वोटों से जीते। पटना साहिब सीट पर ऐसा पहली बार है, जब मुख्य राजनीतिक दलों ने अभिनेता को नहीं उतारा है। 2009 में कांग्रेस ने शेखर सुमन पर दांव खेला था। वहीं, 2014 में भोजपुरी अभिनेता कुणाल सिंह को मैदान में उतारा गया था।
पटना साहिब सीट से बीजेपी प्रत्याशी रवि शंकर प्रसाद आगे चल रहे हैं। बता दें कि रवि को अभी तक 354265 वोट मिले हैं। वहीं कांग्रेस की ओर से दावेदारी ठोक रहे शत्रुघ्न सिन्हा को 181389 वोट मिले हैं।
रविशंकर ने कहा-'मैंने हमेशा कहा था कि पटना साहिब की जनता नरेंद्र मोदी जी को प्रभावित प्रमाणित तौर पर भारत का प्रधानमंत्री बनाना चाहती है और आज जो पटना साहिब की हवा है, वही हवा मेरे प्रदेश बिहार की भी है और वही हवा पूरे देश की है।'
बिहार की पटना साहिब सीट से बीजेपी प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद कांग्रेस प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा से करीब डेढ़ लाख वोट से आगे हैं। बता दें कि कांग्रेस से बीजेपी प्रत्याशी 144249 वोट से आगे हैं।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जो बताया जा रहा है कि शत्रुघ्न सिन्हा का हाल ही का वीडियो है। जो उनके कम वोटों के लिए उनका जवाब बताया जा रहा है।
अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक रवि शंकर को 147850 वोट, और शत्रुघ्न सिन्हा को 68085 वोट मिले है।
रूझानों के मुताबिक बीजेपी उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद 65000 वोटों से आगे चल रहे हैं। गौरतलब है कि बीजेपी के शत्रुघ्न सिन्हा को पिछले चुनाव की तुलना में 2014 में वोट शेयर 2.26 प्रतिशत तक घट गए लेकिन कांग्रेस का वोट शेयर 13.83 प्रतिशत बढ़ गया।
अभी तक के प्राप्त रुझानों में राज्य की 40 सीटों में से 39 पर बीजेपी-जेडीयू गठबंधन को बढ़त। पाटलीपुत्र सीट से राजद उम्मीदवार मीसा भारती ने बीजेपी उम्मीदवार रामकृपाल यादव को पीछे छोड़ा।
इस बार 18 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को टिकट दिया है, तो कांग्रेस से शत्रुघ्न सिन्हा उम्मीदवार हैं. सिन्हा पहले बीजेपी में ही थे लेकिन पार्टी से नाराजगी के चलते उन्हें इस बार टिकट नहीं मिला. इन्ही दोनों उम्मीदवारों में लड़ाई है.
एबीपी न्यूज के रूझान के मुताबिक बीजेपी के प्रत्याशी रवि शंकर प्रसाद पटना साहिब सीट से आगे चल रहे हैं।
एबीपी न्यूज के रूझानों के मुताबिक बिहार की 40 सीटों में से 27 सीटों पर एनडीए आगे चल रही है। वहीं दो सीटें कांग्रेस के नाम है।
एबीपी न्यूज के रुझानों के मुताबिक बिहार में 2 सीटों पर बीजेपी आगे है।
इससे पहले 2009 के चुनाव में 33.66 प्रतिशत और 2014 के चुनाव में 44.96 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई थी. 2008 तक पटना में एक ही संसदीय सीट हुआ करती थी लेकिन उसी साल परिसीमन के बाद यहां दो सीटें बनाई गईं. इनमें एक है पटना साहिब और दूसरा पाटलीपुत्र.
चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक पटना साहिब संसदीय सीट पर कुल 43.10 फीसदी वोटिंग दर्ज हुई। बिहार में कुल 53.36 फीसदी वोट पड़े।
पटना साहिब सीट से बीजेपी के प्रत्याशी रवि शंकर प्रसाद ने मीडिया से बात करते हुए कहा- आज के दिन के लिए काफी उत्साहित हूं। वहीं रात कैसी बीतने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मेरी रात काफी अच्छी बीती है। मैं सुकून से सोया हूं, बहनों के साथ बातचीत की और पुराना गाने सुने।
इस बार बिहार की पटना साहिब सीट काफी दिलचस्प है। बता दें कि इस बार बीजेपी की ओर से नहीं बल्कि इस सीट पर कांग्रेस की ओर से शत्रुघ्न सिन्हा मैदान में हैं। ऐसे में क्या उन्हें जीत मिलेगा या फिर चखना होगा हार का स्वाद। यह सवाल सभी के दिमाग में जारी है।