बिहार में बीजेपी के लिए राहत की खबर आई है, पशुपति पारस ने अपने तेवर नरम करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। उनकी तरफ से जोर देकर कहा गया है कि वे एनडीए का ही हिस्सा रहने वाले हैं। समझने वाली बात ये है कि पशुपति पारस को इस बार एक भी सीट नहीं दी गई है। उन्हें सीट शेयरिंग से ही दूर रखा गया, उनकी जगह चिराग पासवान को ज्यादा तवज्जो दी गई।

अब उस बीच ऐसी अटकलें चल पड़ी थीं कि पशुपति पारस इंडिया गठबंधन के साथ भी जा सकते हैं। ऐसी भी खबरें थी कि लालू उन्हें कुछ सीट देने को तैयार थे। लेकिन इन अटकलों को बल मिल पाता, उससे पहले ही पशुपति पारस ने अपनी निष्ठा एनडीए के प्रति जाहिर कर दी है। उनकी तरफ से दो टूक कहा गया है कि वे 400 प्लस मिशन के लिए काम करने जा रहे हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पशुपति पारस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक तस्वीर साझा की है। उस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा कि हमारी पार्टी रालोजपा, एनडीए का अभिन्न अंग है! माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी हमारे भी नेता है और उनका निर्णय हमारे लिए सर्वोपरि है एवं उनके नेतृत्व में एनडीए पूरे देश में 400+ सीट जीतकर तीसरी बार रिकॉर्ड तोड़ बहुमत से #NDA की सरकार बनेगी।

अब ये बयान मायने रखता है क्योंकि कुछ दिन पहले तक पशुपति पारस कह रहे थे कि उनके पास सारे विकल्प खुले हुए हैं। उनके कार्यकर्ता तो ये भी कह रहे थे कि हाजीपुर सीट से तो पशुपति पारस ही चुनाव लड़ेंगे। समझने वाली बात ये है कि पशुपति पारस ही इस समय हाजीपुर से सांसद हैं, लेकिन इस बार ये सीट चिराग के खाते में चली गई है। इसी वजह से सारी नाराजगी शुरू हुई थी और जमकर विवाद भी देखने को मिला। लेकिन अब पशुपति के नरम पड़े तेवर एनडीए को राहत की सांस देने का काम करेगा।