पंजाब में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल शनिवार को अमृतसर पहुंचे थे। अरविंद केजरीवाल ने श्री राम तीर्थ में माथा टेका। उन्होंने जनता से वादा किया कि पंजाब में उनकी सरकार बनने पर अनुसूचित जाति समाज के बच्चों को फ्री शिक्षा दी जाएगी। वहीं, पंजाब दौरे पर अरविंद केजरीवाल द्वारा किए जा रहे ऐलानों को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं आने लगीं।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा, ”अगर पंजाब में हमारी सरकार बनती है तो हम अस्थाई सफ़ाई कर्मचारियों को स्थायी करेंगे और उनको सारी सहूलियतें दी जाएंगी। जो लोग सीवर में जाकर हाथों से साफ करते हैं उनको हम मशीने देंगे जिससे वह अपना व्यापार कर सकें।” अरविंद केजरीवाल के इस ऐलान पर माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर (@subsharma740) नामक यूजर ने लिखा, ”पहले ये सब दिल्ली में तो लागू कर दें।”

इसके साथ ही यूजर ने एक पोस्टर शेयर किया, जिसपर लिखा था, ”देश का एकमात्र सीएम, जिसके पास अपने राज्य को छोड़ बाकी सभी राज्यों की समस्याओं का समाधान है।” जबकि, (@Akshayshankey) नामक यूजर ने सवाल किया, ”दिल्ली में क्यों नहीं लागू किया अभी तक?”

एक यूजर (@Spoof_Junkey) ने तंज कसते हुए लिखा, ”दिल्ली में सभी टीचर्स को समय पर सैलरी दे दी, अस्थाई कर्मचारियों को स्थायी कर दिया, सीवर कर्मचारियों को मशीन दे दिया, सभी व्यापारियों को धनवान बना दिया, दिल्ली को नशा-मुक्त बना दिया, सैंकड़ों स्कूल और अस्पताल खोले। दिल्ली को लंदन बनाने का काम जारी है, अब पंजाब की बारी है।”

(@EktaUnion) ने नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा, ”दुनिया का सबसे झूठा इंसान, दिल्ली में 22 महीने से स्कूल बंद होने के कारण ड्राइवर, कंडक्टर, वाहन मालिकों के हजारों परिवार भूखे मर रहे हैं। इनकी सरकार के पास मिलने तक का समय नहीं हम लोगों से।”

इसके पहले, अमृतसर पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आज उन्होंने संत समाज से मुलाकात की है, जिन्होंने श्राइन बोर्ड भंग कर मंदिर चलाने की जिम्मेदारी दिए जाने की बात कही है। केजरीवाल ने कहा, ”पंजाब में हमारी सरकार बनने पर श्राइन बोर्ड भंग कर भगवान वाल्मीकि मंदिर चलाने की जिम्मेदारी समाज को दी जाएगी।”