2019 लोकसभा चुनाव में 5 चरणों के तहत मतदान हो चुका है। ऐसे में छटवें चरण के तहत 07 राज्यों की 59 सीटें पर मतदान होगा। छटवें चरण का मतदान 12 मई को होगा जिसमें दिल्ली भी शामिल है। 12 मई को मतदान के प्रक्रिया में शामिल कर्मचारियों की सहूलियत के लिए दिल्ली मेट्रो ने भी एक कदम आगे बढ़ाया है। दरअसल दिल्ली मेट्रो एक दिन के लिए अपनी सेवा सुबह दो घंटे पहले यानी सुबह चार बजे से शुरू कर देगी। मतदान के दिन सुबह चार बजे से मेट्रो रेल का परिचालन शुरु हो जायेगा। जिससे चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारी निर्धारित समय पर मतदान केन्द्रों पर पहुंच सकें।

National Hindi News, 10 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें

दिल्ली मेट्रो ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी: चुनाव के दिन 12 मई को सुबह चार बजे से मेट्रो की शुरुआत की जानकारी दिल्ली मेट्रो के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से पोस्ट द्वारा दी गई। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (OfficialDMRC) की ओर से ट्वीट किया गया। ट्वीट में बताया गया- ’12 मई 2019 को दिल्ली में चुनावों की व्यवस्था की सुविधा के लिए दिल्ली मेट्रो सभी लाइनों पर सुबह 4 बजे से सुबह 6 बजे तक 30 मिनट के अंतराल पर चलेगी।
वहीं सभी लाइनों पर सामान्य सेवाएं सुबह 6 बजे फिर से शुरू होंगी।’

द्वारका सेक्टर 21 से वैशाली के लिए साढ़े चार बजे शुरू होगी सेवा: बता दें कि ट्वीट में ये भी बताया गया कि द्वारका सेक्टर 21 से वैशाली की सेवा सुबह 4.30 बजे से शुरू की जाएगी।’ गौरतलब है कि रविवार को कुछ लाइनों पर सुबह छह बजे और कुछ पर आठ बजे से मेट्रो सेवा प्रारंभ होती है।