राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कुछ दिन पहले ही पटना में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी पर निजी हमला किया था। परिवारवाद को लेकर उन्हें घेरा गया, वहीं उनकी मां के देहांत को भी सियासत का मुद्दा बनाया गया। उनकी तरफ से यहां तक कह दिया गया कि पीएम मोदी असली हिंदू नहीं है। अब उस बयान के बाद बीजेपी ने तो पूरे देश को ही पीएम मोदी का परिवार बता दिया, अब नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हमने मोदी को एक खुला गोल पोस्ट दे दिया है। सामने से मौका दिया गया है कि मोदी उन लोगों का है, जिनका कोई कभी नहीं हुआ है। इसका हमारे पास कोई जवाब नहीं होने वाला है। मेरा तो साफ मत है कि हमे निजी हमलों वाली राजनीति नहीं करनी चाहिए, बल्कि जनता के मुद्दे उठाने पर जोर देना चाहिए। अब साफ हो चुका है कि चौकीदार, अडानी-अंबानी, राफेल जैसे मुद्दे काम नहीं करते हैं।
अब ये बयान मायने रखता है क्योंकि उमर की तरफ से सीधे-सीधे इंडिया गठबंधन के एक बड़े नेता से बिल्कुल ही अलग स्टैंड लिया गया है। कुछ दिन पहले ही लालू प्रसाद यादव ने कहा था कि पीएम मोदी हर बार परिवारवाद का मुद्दा उठाते रहते हैं, ये क्यों नहीं बताते कि उन्हें क्यों कोई संतान नहीं हुई। मोदी कोई असल हिंदू नहीं है। उनकी माताजी का देहांत हुआ, आखिर उन्होंने क्यों अपने बाल-दाढ़ी नहीं छिलवाई, हिंदू धर्म में तो हर बच्चा ऐसा ही करता है।
अब उसी बयान के बाद बीजेपी ने एक नई चुनावी कैंपेन शुरू कर दी थी। उस कैंपेन के तहत दिखाया गया कि पीएम मोदी का परिवार तो पूरा देश है। सभी बड़े बीजेपी नेताओं ने अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल ‘मोदी का परिवार’ लिख लिया था। उनकी तरफ से संदेश दिया गया कि पीएम मोदी पूरे देश के हैं, वे अकेले नहीं हैं। खुद पीएम मोदी ने भी इसी नेरेटिव को हवा देने का काम किया, जितनी भी रैलियां कीं, सभी में उनकी तरफ से इसी तरह से खेला गया।