सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर का गृहमंत्री अमित शाह के साथ एक फोटो खूब वायरल हो रहा है। फोटो के बारे में कहा जा रहा है कि राजभर ने अमित शाह से मुलाकात की है और वो सपा गठबंधन छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं। इसे लेकर अब राजभर ने कहा है कि यह सब अफवाह है। वो अमित शाह ने नहीं मिले हैं। राजभर ने कहा कि वो अखिलेश के साथ ही हैं।
सुभासपा प्रमुख ने कहा कि जो फोटो वायरल हो रही है, वो काफी पुरानी है। उन्होंने कहा कि अमित शाह से उनकी मुलाकात बहुत बार हुई है, लेकिन तब, जब वो बीजेपी के साथ थे। बीजेपी वाले सुभासपा की ताकत से परेशान हैं।
राजभर ने कहा- “रिपोर्टें निराधार हैं। न मैं दिल्ली गया और न ही किसी से मिला। मैं स्थानीय निकाय चुनावों की तैयारियों में व्यस्त हूं, सपा-गठबंधन के उम्मीदवारों को विजयी बनाने के लिए काम कर रहा हूं”।
राजभर ने कहा है कि वो समाजवादी पार्टी के साथ हैं और आगे भी रहेंगे। बीजेपी के साथ जाने का सवाल ही नहीं है। वो पूर्वांचल में सपा गठबंधन को मजबूत करने के लिए काम करते रहेंगे। राजभर ने आगे कहा कि चुनाव हारने के बाद वो एक -एक सीट की समीक्षा कर रहे हैं कि कहां उनसे चूक हुई जिसके कारण पार्टी हार गई। समीक्षा के बाद फिर से वो पार्टी के संगठन को मजबूत करने में जुट जाएंगे।
बता दें कि एसबीएसपी ने हाल ही में हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में सपा के साथ गठबंधन किया था। इस चुनाव में सुभासपा ने सात सीटें जीती हैं। सपा से पहले 2017 के राज्य चुनावों में, एसबीएसपी ने सत्तारूढ़ भाजपा के साथ गठबंधन किया था, और 4 सीटों पर जीत हासिल की थी। राजभर को योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री भी बनाया गया था। लेकिन दो साल के अंदर ही दोनों के बीच विवाद बढ़ा और राजभर बीजेपी से अलग हो गए।