लोकतंत्र का महापर्व यानी लोकसभा चुनाव जारी हैं। जिसके पांचवे तरण के तहत 6 मई को 7 राज्यों की 51 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक ऐसा फोटो सामने आया है जो एक मिसाल पेश कर रहा है। दरअसल न्यूज एंजेंसी ANI ने सोमवार करीब 12 बजे एक पोस्ट किया। जिसमें एक शख्स अपने पिता के अंतिम संस्कार के बाद वोट डालने आया दिख रहा है। बता दें कि फोटो मध्य प्रदेश के छतरपुर का है। फोटो में शख्स के बाल मुंडे हैं और वो सफेद कपड़ों में नजर आ रहा है। इस फोटो के सामने आने के बाद ही सोशल मीडिया पर इसको लेकर रिएक्शन सामने आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर लोगों ने सराहा: इन फोटोज के सामने आने के बाद नेटिजन्स ने रिएक्ट करना शुरू किया और जल्दी ही फोटो वायरल हो गया। सोशल मीडिया पर शख्स की जमकर तारीफ की जा रही है। कोई इसे लोकतंत्र की हकीकत बता रहा है तो कोई कैप्टन अमेरिका के जिफ के साथ सैल्यूट कर रहा है। वहीं एक यूजर ने लिखा कि ऐसे लोगों के चलते ही हमारा लोकतंत्र मजबूत है।

5वें चरण के तहत 7 राज्यों में मतदान: गौरतलब है कि पांचवे चरण के तहत सात राज्यों की 51 सीटों पर वोटिंग है। इनमें यूपी की 14, राजस्थान की 12, पश्चिम बंगाल व मध्य प्रदेश की 7-7, बिहार की 5, झारखंड की 4 सीटों पर मतदान हो रहा है। इनके अलावा जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग व लद्दाख संसदीय क्षेत्र में भी वोट डाले जा रहे हैं।

 

चुनाव के दौरान इन लोगों ने पेश की मिसाल: बता दें कि इससे पहले 105 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला मतदान के लिए झारखंड में पहुंची थीं। वहीं हजारीबाद में एक महिला अपने नवजात के साथ ही वोट डालने पहुंच गई थीं। ऐसे में सोशल मीडिया पर इनको भी काफी सराहा गया था।