Naveen Jindal in BJP Candidate list: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट जारी कर दी है। इसमें यूपी से लेकर हिमाचल चल तक बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। बीजेपी की इस लिस्ट में कई चौंकाने वाले नाम भी सामने आए हैं। इस लिस्ट में रविवार को ही कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल होने वाले नवीन जिंदल का नाम भी शामिल है। बीजेपी ने उन्हें हरियाणा के कुरुक्षेत्र से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया।

नवीन जिंदल पर बीजेपी ने क्यों जताया भरोसा?

हरियाणा की राजनीति में नवीन जिंदल का बड़ा मुकाम है। वह कुरुक्षेत्र सीट से 2004 और 2009 का लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं। नवीन जिंदल यूपीए सरकार के कार्यकाल में केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं। 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में नवीन जिंदल चुनाव हार गए। इसके बार हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव में उनकी मां सावित्री जिंदल हार गईं। इसके बाद जिंदल परिवार राजनीति से दूर हो गया। करीब 10 साल बाद जिंदल परिवार एक बार फिर राजनीति में वापसी कर रहा है। इसकी शुरुआत अब बीजेपी के साथ की जा रही है। नवीन जिंदल को बीजेपी में शामिल कर पार्टी कुरुक्षेत्र और उसके आसपास बढ़त बनाने की कोशिश करेगी।

कितनी संपत्ति के मालिक हैं नवीन जिंदल?

नवीन जिंदल जेएसडब्लू ग्रुप के चेयरमैन हैं। उनका जन्म 9 मार्च 1970 को हुआ था। जेएसडब्ल्यू ग्रुप की शुरुआत साल 1982 में हुई थी। इसकी शुरुआत सज्जन जिंदल ने एक स्टील प्लांट से की थी। आज इस ग्रुप का कारोबार स्टील, एनर्जी, इंफ्रास्ट्रक्चर, सीमेंट, निवेश और पेंट सेक्टर में फैला हुआ है। जेएसडब्ल्यू ग्रुप का कारोबार भारत के अलावा अमेरिका, यूरोप और यूएई से चिली तक फैला है। जानकारी के मुताबिक जिंदल परिवार की कुल संपत्ति 2.12 लाख करोड़ रुपये के करीब है। नवीन जिंदल की मां की गिनती भारत की सबसे अमीर महिला के तौर पर है।

हरियाणा में बीजेपी ने इन्हें दिया टिकट

बीजेपी ने हरियाणा में हिसार से रणजीत चौटाला को टिकट दिया है। वह पूर्व उपप्रधानमंत्री देवीलाल के बेटे और इंडियन नेशनल लोकदल प्रमुख और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के भाई हैं। वह रविवार को ही बीजेपी में शामिल हुए थे। सोनीपत से मोहन लाल बडौली को और रोहतक से अरविंद कुमार शर्मा को मैदान में उतारा गया है। हरियाणा की 10 संसदीय सीट में से सोनीपत, करनाल और सिरसा सीट के मौजूदा सांसदों को दोबारा टिकट नहीं दिया गया है।