पीएम नरेन्द्र मोदी बुधवार को कोलकाता पहुंचे। जहां रैली की शुरुआत से ही उन्होंने विपक्ष पर सीधा हमला किया। पीएम मोदी ने कहा- अपनी वोटबैंक और तुष्टिकरण की राजनीति के कारण कांग्रेस आतंकवाद के सामने हमेशा सिर झुकाती रही है।

भाजपा की नई लिस्ट सामने आई है जिसमें किरीट सोमैया का नाम नहीं है। वहीं आजमगढ़ से भोजपुरी एक्टर निरहुआ का नाम है। यानी भाजपा के टिकट से निरहुआ आजमगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार (3 अप्रैल) को बागपत में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा लगता है जैसे शहरी नक्सलियों ने कांग्रेस के अंदर घुसपैठ करके पार्टी को ही हाईजैक कर लिया हो। कांग्रेस और उसके सहयोगी दल देश के सामने ऐसा शर्मनाक दृश्य ही पैदा करना चाहते हैं।’’

Lok Sabha Election के मद्देनजर चुनावी रैली के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल पहुंच चुके हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर सीधा हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल के 70 लाख लोगों की तरक्की में दीदी ही स्पीड ब्रेकर हैं। उन्होंने गरीबों को लूटा है।

उधर, उत्तर प्रदेश के बदायूं में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक घर में विस्फोट होने से 3 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह धमाका टेलिविजन सेट में हुआ था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Live Blog

19:19 (IST)03 Apr 2019
VIDEO: मध्य प्रदेश में जारी है सलमान खान की Dabangg 3 की शूटिंग, फैंस से कुछ ऐसे मिले सलमान

सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक छोटा सा वीडियो शेयर किया है। वीडियो में सलमान खान अपने फैंस से रूबरू होते नजर आ रहे हैं। बता दें कि प्रदेश के इंदौर, मंडलेश्वर में दबंग 3 की शूटिंग जारी है। फिल्म में सलमान के साथ सोनाक्षी भी नजर आएंगी। वहीं फिल्म को प्रभु देवा डायरेक्ट कर रहे हैं।

18:25 (IST)03 Apr 2019
Lok Sabha Elections 2019: कांग्रेस की नई लिस्ट जारी, कुल 10 उम्मीदवारों के नाम आए सामने

कांग्रेस की नई लिस्ट जारी की गई है। इस लिस्ट में कुल 10 नाम हैं। इन 10 नामों से एक नाम ओडिशा से लोकसभा चुनाव के लिए है जबकि 9 नाम विधानसभा चुनावों के लिए हैं।

17:48 (IST)03 Apr 2019
जम्मू-कश्मीर: कांग्रेस पर अमित शाह का वार, कहा- एयरस्ट्राइक राहुल बाबा को हजम नहीं हो रही है

जम्मू-कश्मीर के सुंदरबनी पहुंचे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने राहुल गांधी पर सीधा हमला किया। शाह ने कहा- 'एयरस्ट्राइक राहुल बाबा को हजम नहीं हो रही है। उनके गुरु सैम पित्रोदा कहते हैं कि कुछ लोगों कि हरकतों के कारण देश पर हमला नहीं करना चाहिए। क्यों, आपके चचेरे भाई लगते हैं क्या ?'

17:35 (IST)03 Apr 2019
नामांकन भरने के बाद श्रीप्रकाश जायसवाल का दावा- मैं चुनाव जीतूंगा, कार्यकर्तओं ने लगाए प्रियंका जिंदाबाद के नारे

कांग्रेस कैंडिडेट श्रीप्रकाश जायसवाल ने कलेक्ट्रेट में नामांकन पर्चा दाखिल किया। इस दौरान मेस्टनरोड स्थित केंद्रीय कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक पैदल जुलूस निकाला गया जिसमें हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। नामांकन करने के बाद जब श्रीप्रकाश जायसवाल बाहर निकले तो मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरा कानपुर की जनता से अनुरोध है कि हिंदुस्तान के मानचित्र पर कानपुर को सर्वोपरी रखना चाहते है तो हमें वोट दें। यदि जनता ने मुझे मौका दिया तो मैं रुके हुए विकास कार्यो को पूरा कराऊंगा। इसके साथ ही उन्होंने पूरे आत्मविश्वास के साथ कहा कि मैं चुनाव जीतूंगा।

17:32 (IST)03 Apr 2019
मोदी को जमकर गाली दी गई: पीएम मोदी

मोदी ने विपक्ष पर सीधा हमला करते हुए कहा- कुछ समय पहले बंगाल में एक मंच पर लगे मेले में कुछ लोगो को कहते सुना था मोदी हटाओ, मोदी हटाओ। मोदी को जमकर गाली दी गई थी। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि अगर गरीबों को घर और शौचालय देना गुनाह है, तो ये गुनाह मैंने किया है।2014 में आपके वोट के कारण हम देश के अंदर 72 सालों के गड्ढों को भर पाए हैं, 2019 में आपके वोट से हम विकास की नई ऊंचाइयों को पार करना चाहते हैं।

17:20 (IST)03 Apr 2019
कांग्रेस की एक्सपायरी डेट है 23 मई: PM MODI

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा- कांग्रेस के ढकोसला पत्र की एक्सपायरी डेट पहले से ही तक है और वह तारीख है 23 मई। कांग्रेस भी गई और उसका ढकोसला पत्र भी गया। देश की जनता पहले ही इस पर अपना ठप्पा लगा चुकी है।

17:11 (IST)03 Apr 2019
वीरेंद्र देव दीक्षित पर CBI ने रखा ईनाम, जानकारी देने वाले को मिलेंगे 5 लाख रुपए

सीबीआई ने वीरेंद्र देव दीक्षित के ठिकाने की जानकारी देने वाले को 5 लाख रुपये देने की घोषणा की है। बता दें कि CBI ने पिछले साल दीक्षित के खिलाफ 3 मामले दर्ज किए थे, जब कई लड़कियों को कथित तौर पर रोहिणी, दिल्ली में उनके आश्रम में अवैध कारावास के तहत रखा गया था।

17:06 (IST)03 Apr 2019
कांग्रेस के पाप में TMC भी शामिल: पीएम मोदी

कोलकाता में पीएम मोदी ने कहा- अब सत्ता की भूख में वो अलगाववादियों और आतंकवाद के खुलकर समर्थन में आती दिख रही है। जब मैं कांग्रेस कहता हूं तो उनके इस पाप में कांग्रेस से निकले हुए तृणमूल वाले भी बराबर के भागीदार हैं।

16:59 (IST)03 Apr 2019
Kolkata: मोदी का कांग्रेस पर वार, कहा- कांग्रेस के ढकोसला पत्र और देश की सुरक्षा के बीच मजबूत दीवार बनकर खड़ा है चौकीदार

कोलकाता पहुंचे पीएमम मोदी ने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा- कांग्रेस के ढकोसला पत्र और देश की सुरक्षा के बीच मैं एक मजबूत दीवार बनकर खड़ा हूं। कांग्रेस की साजिशों को ये मोदी कभी कामयाब नहीं होने देगा।

16:32 (IST)03 Apr 2019
भाजपा की 16वीं लिस्ट जारी, यूपी और महाराष्ट्र से 6 उम्मीदवारों के नाम आए सामने

भाजपा की ओर से नई लिस्ट जारी की गई है। लिस्ट में उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र की सीटों से 6 उम्मीदवारों के नाम सामने आए हैं। बता दें कि मुंबई नार्थ ईस्ट से कीरट सोमैय का टिकट कट गया है। वहां से मनोज कोटक मैदान में हैं। वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव के खिलाफ भोजपुरी एक्टर निरहुआ को उतारा गया है।

16:25 (IST)03 Apr 2019
टल गई काला हिरण शिकार प्रकरण और आर्म्स एक्ट की सुनवाई, 4 जुलाई को सलमान खान को रहना होगा मौजूद

सलमान खान पर काला हिरण शिकार प्रकरण और आर्म्स एक्ट को लेकर राजस्थान में आज होने वाली सुनवाई फिर से टल गई है। अब अहली सुनवाई जोधपुर जिला सेशल कोर्ट में 4 जुलाई को होगी। जिसमें सलमान खान को वहां मौजूद रहना पड़ेगा।

15:42 (IST)03 Apr 2019
National Hindi News, 3 April 2019 LIVE Updates: बेटी से दुष्कर्म के आरोप में पुलिसकर्मी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पुलिस ने एक पुलिस आरक्षक को छह वर्षीय अपनी नाबालिग बेटी का दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि सारंगढ़ में पदस्थ एक पुलिस आरक्षक के खिलाफ यह कार्रवाई उसकी पत्नी की लिखित शिकायत के बाद की गई। आरक्षक पर आरोप है कि 29 मार्च को उसने बच्ची के साथ छेड़छाड़ की और उससे जबरदस्ती करने का प्रयास किया। उसने बच्ची को धमकाया कि वह इसकी जानकारी किसी को भी न दे। पुलिस ने बताया कि घटना के बारे में जब बच्ची की मां को जानकारी मिली तब उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। बाद में पुलिस ने आरक्षक को गिरफ्तार कर लिया।

14:54 (IST)03 Apr 2019
National Hindi News, 3 April 2019 LIVE Updates: युवक-युवती के शव पेड़ से लटके मिले

राजस्थान के बाड़मेर जिले के चौहटन थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक युवक और नाबालिग युवती के शव पेड़ से लटके मिले। पुलिस के जांच अधिकारी गोमाराम ने बुधवार को बताया कि सनाउ तहसील के राणीसरा गांव के निवासी रूघाराम भील और उसके पड़ोस में रहने वाली 16 वर्षीय एक नाबालिग के शव खेजड़ी के पेड़ से लटके पाए गए। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। मामले की जांच की जा रही है।

14:34 (IST)03 Apr 2019
National Hindi News, 3 April 2019 LIVE Updates: डॉक्टर के खिलाफ बलात्कार का प्रयास करने का मामला दर्ज

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक महिला का खून का नमूना लेते समय उसके साथ कथित तौर पर रेप के प्रयास करने के मामले में एक डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना मंगलवार को झिंझाना थाना क्षेत्र में हुई। आरोपी जसवीर 24 वर्षीय युवती का खून का नमूना लेने गया था। उसने महिला के साथ जबर्दस्ती करने का प्रयास किया। पीड़िता ने शोर मचाया तो आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया।

13:48 (IST)03 Apr 2019
National Hindi News, 3 April 2019 LIVE Updates: पबजी गेम खेलने पर मां ने डांटा तो बच्चे ने कर ली आत्महत्या

हैदराबाद में 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र ने पबजी खेलने पर डांटे जाने के बाद आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बुधवार को बताया कि इस 16 वर्षीय छात्र को ऑनलाइन गेम प्लेयर्स अननॉन बैटलग्राउंड्स (पबजी) की लत लगी हुई थी। वह अपने माता-पिता के फोन पर यह गेम खेलता था। मल्कानगिरी थाने के निरीक्षक के संजीव रेड्डी ने बताया कि छात्र की 10वीं की परीक्षा चल रही थीं, जिसकी वजह से उसकी मां ने सोमवार को गेम खेलने की वजह से उसे डांटा था।

13:16 (IST)03 Apr 2019
National Hindi News, 3 April 2019 LIVE Updates: उत्तर प्रदेश में दो हथियार तस्कर गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर के पास मीरानपुर शहर में हथियारों की आपूर्ति करने वाले 2 संदिग्धों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। एसएसपी सुधीर कुमार ने बताया कि चुनाव अभियान के तहत एसएचओ पंकज त्यागी की अगुवाई में पुलिस की एक टीम ने मंगलवार को दिलशाद और सनेवार को धर दबोचा।

12:53 (IST)03 Apr 2019
National Hindi News, 3 April 2019 LIVE Updates: घर में घुसकर किशोरी से सामूहिक बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार

बांदा के बिसंड़ा थाना क्षेत्र के ओरन कस्बे में 2 युवकों ने घर में घुसकर एक किशोरी के साथ कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल ने बुधवार को बताया ‘‘सोमवार को ओरन कस्बे में सोलह साल की लड़की अपने घर में अकेली थी। तभी पड़ोस के दो युवक उसके घर में घुसे और उसके साथ बलात्कार किया। पीड़िता की मां के वहां पहुंचने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। ’’

12:20 (IST)03 Apr 2019
National Hindi News, 3 April 2019 LIVE Updates: 52 सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल के साथ 2 लोग दबोचे

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 52 सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई रोहिणी में की गई। बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस लगातार संदिग्ध लोगों पर नजर रख रही है।

11:25 (IST)03 Apr 2019
National Hindi News, 3 April 2019 LIVE Updates:चेक बाउंस मामले में अभिनेता मोहन बाबू को एक साल की सजा

हैदराबाद की एक स्थानीय अदालत ने चर्चित तेलुगु अभिनेता-निर्माता एम मोहन बाबू को 2010 के चेक बाउंस मामले में मंगलवार को एक साल की सजा सुनाई। 23वें विशेष मजिस्ट्रेट अदालत ने तेलुगु निदेशक वाईवीएस चौधरी की ओर से दर्ज कराए गए मामले में उन पर 41.75 लाख रूपये का जुर्माना भी लगाया। चौधरी के वकील के सत्य साईबाबा ने बताया कि मोहन बाबू की फिल्म प्रोडक्शन कंपनी श्री लक्ष्मी प्रसन्ना पिक्चर्स को शिकायतकर्ता को 10,000 रूपये का जुर्माना भी देने को कहा गया है।

11:15 (IST)03 Apr 2019
National Hindi News, 3 April 2019 LIVE Updates: AAP ने गाजियाबाद में सपा-बसपा-रालोद उम्मीदवार को समर्थन देने की घोषणा की


आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को घोषणा की कि वह गाजियाबाद लोकसभा सीट से सपा-बसपा-रालोद गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार सुरेश बंसल का समर्थन करेगी। आप के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि आप के इस निर्णय का उद्देश्य बीजेपी की हार सुनिश्चित करना है। आप इस सीट पर चुनाव नहीं लड़ रही है, जबकि उसने 2014 में यहां से चुनाव लड़ा था। आप के पश्चिमी उत्तर प्रदेश इकाई के संयोजक सोमेंद्र ढाका ने पीटीआई से कहा, ‘‘पार्टी का रुख स्पष्ट है। वह यह है कि मोदी-शाह की जोड़ी को सत्ता से हटाना।’’

10:40 (IST)03 Apr 2019
National Hindi News, 3 April 2019 LIVE Updates: उमर ने अफस्पा में संशोधन के कांग्रेस के वादे का स्वागत किया

नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने आम चुनाव के बाद सत्ता में आने पर सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून में संशोधन करने के कांग्रेस के वादे का स्वागत किया। अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘अगर कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में इसका उल्लेख किया है तो मैं इसका स्वागत करता हूं। कभी नहीं से देर भली। अगर उन्होंने यह 2014 (चुनाव) से पहले किया होता तो हम राज्य के कुछ हिस्सों से अफस्पा को हटाने के लिए काम करते।’’ जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जब वह राज्य के कुछ हिस्सों से अफस्पा को हटाना चाहते थे तो ‘कांग्रेस से कुछ दोस्तों’ ने उनके खिलाफ साजिश की।

10:34 (IST)03 Apr 2019
National Hindi News, 3 April 2019 LIVE Updates: मावल गोलीबारी के आरोप साबित होने पर राजनीति छोड़ दूंगा : अजित पवार

एनसीपी के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने मंगलवार को कहा कि अगर यह साबित हो जाए कि मावल में किसानों पर गोली चलाने का आदेश उन्होंने दिया था तो वे राजनीति छोड़ देंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वर्धा में एक रैली में यह आरोप लगाया था। पुलिस ने नौ अगस्त 2011 को मावल में आंदोलन कर रहे किसानों पर गोली चलाई थी, जिसमें तीन किसानों की मौत हो गई थी। पवार ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस के तहत पूरा पुलिस तंत्र आता है। उनके पास सीआईडी, सीबीआई और दूसरे संस्थान हैं। मैं किसान का बेटा हूं और मैं ऐसा कुछ कभी भी नहीं कर सकता हूं जो किसानों के खिलाफ हो। अगर यह साबित हो जाए कि गोली चलाने के आदेश मैंने दिए थे तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।’’

10:15 (IST)03 Apr 2019
National Hindi News, 3 April 2019 LIVE Updates: अदालत ने आरएसएस के खिलाफ टिप्पणी के लिए राहुल, येचुरी को समन जारी किया

मुंबई की एक अदालत ने पत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड से कथित तौर पर आरएसएस को जोड़कर उसे बदनाम करने के आरोपों पर जवाब देने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी को 30 अप्रैल को अदालत के सामने पेश होने को कहा है। सिविल मानहानि मामले में राहुल गांधी और येचुरी से क्षतिपूर्ति के तौर पर प्रतीकात्मक रूप से एक रुपए की मांग की गई है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता विवेक चंपानेरकर का दावा है कि दोनों नेताओं ने लंकेश की हत्या से जोड़कर आरएसएस को बदनाम किया है। मामले की सुनवाई कर रहे सिविल जज जेएस भाटिया ने राहुल और येचुरी को समन जारी करने का आदेश देते हुए उन्हें अदालत में पेश होने के लिए कहा।

09:55 (IST)03 Apr 2019
National Hindi News, 3 April 2019 LIVE Updates: मोदी की रैली स्थल पर हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

बिहार के गया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली स्थल पर मंगलवार (2 अप्रैल) को हंगामा हो गया। इस दौरान एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंक रहे दो गुटों को शांत करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। पुलिस ने कहा कि घटना के संबंध में किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है। यह घटना मोदी के रैली स्थल पर पहुंचने से पहले हुई। हालांकि, उस वक्त बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान मंच पर मौजूद थे। सूत्रों ने बताया कि दोनों पक्ष एनडीए के समर्थक लग रहे थे, क्योंकि वे प्रधानमंत्री के पक्ष में नारे लगा रहे थे।

09:13 (IST)03 Apr 2019
National Hindi News, 3 April 2019 LIVE Updates: बीजेपी नेता का प्रियंका गांधी पर निशाना, कहा- स्कर्ट वाली पहनने लगी साड़ी, कांग्रेस को और कितने अच्छे दिन चाहिए?

बीजेपी नेता जयकरण गुप्ता ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिस पर विवाद हो सकता है। उन्होंने प्रियंका गांधी का नाम लिए बिना कहा, ‘‘कांग्रेस के एक नेता तो बड़ी जोर-जोर बोलते हैं, अच्छे दिन आए? उन्हें अच्छे दिन दिखाई नहीं देते। अरे स्कर्ट वाली बाई साड़ी पहनकर मंदिर जाने लगी। गंगाजल से परहेज करने वाले लोग गंगाजल का आचमन करने लगे। और कितने अच्छे दिन चाहिए?’’

08:42 (IST)03 Apr 2019
National Hindi News, 3 April 2019 LIVE Updates: मोदी ने अभिनय में दिलीप कुमार, शाहरुख खान जैसे अभिनेताओं को पीछे छोड़ा : फारूक अब्दुल्ला

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार (2 अप्रैल) को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अच्छे ‘अभिनेता’ हैं और ‘अभिनय’ के मामले में उन्होंने कई स्थापित अभिनेताओं को पीछे छोड़ दिया है। अब्दुल्ला ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा नीत केंद्र सरकार सभी मोर्चे पर नाकाम रही है और अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद की स्थिति को ‘भुनाना’ चाहती है। उन्होंने कहा, ‘‘ मौजूदा सरकार सभी मोर्चों पर विफल रही है। हालांकि, उन्होंने पुलवामा हमले के पीछे छुपकर बचने का रास्ता देख लिया है। छत्तीसगढ़ में जब सीआरपीएफ के जवान शहीद हुए तो मोदी वहां नहीं गए। छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ के जवानों की कुर्बानी उन्हें (मोदी को) प्रभावित नहीं करती। वे बेफिक्र रहते हैं।’’

08:18 (IST)03 Apr 2019
National Hindi News, 3 April 2019 LIVE Updates: केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के ओएसडी से दिल्ली में लूटी कार, नोएडा में मिली लावारिस

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के ओएसडी से मंगलवार (2 अप्रैल) रात दिल्ली में स्विफ्ट डिजायर कार लूटने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह कार कुछ देर बाद ही नोएडा में लावारिस हालत में खड़ी मिली। पुलिस का मानना है कि बदमाश पकड़े जाने के डर से कार छोड़कर फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक, दिल्ली के निजामुद्दीन कोतवाली क्षेत्र से कार लूटकर बदमाश नोएडा की तरफ भाग रहे थे।