बुधवार को महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में आईडी ब्लास्ट हुआ था। जिसके बाद आज IB ने उत्तर प्रदेश के चंदौली, मिर्जापुर और सोनभद्र में अलर्ट जारी कर दिया है।  बता दें कि गढ़चिरौली हमले में 15 जवान शहीद हुए थे।

सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को आदेश दिया है कि वो 6 मई से पहले अमित शाह और पीएम मोदी पर फैसला लें। बता दें कि कांग्रेस ने  पीएम नरेन्द्र मोदी और अमित शाह द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन करने की 9 शिकायतें चुनाव आयोग के पास दर्ज करवाई हैं।

CBSE 12th Result 2019 जारी हो चुके हैं। इस रिजल्ट को आप cbseresults.nic.in पर जाकर देख पाएंगे। बता दें कि करीब 13 लाख बच्चों ने इस बार परीक्षा दी थी।  बता दें कि इस बार  83.4 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं। वहीं दिल्ली में यह आंकड़ा 91.78 प्रतिशत रहा। बता दें कि इस बार महज 28 दिन के अंदर नतीजे घोषित किए गए हैं जो अपना आप में एक रिकॉर्ड है।बता दें कि इस बार  हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा ने टॉप किया है।

 

Live Blog

19:07 (IST)02 May 2019
Punjab:नेवी चीफ सुनील लांबा ने नेशनल शूटिंग रेंज का किया उद्घाटन

पंजाब के लुधियाना में नेवी चीफ एडमिरल सुनील लांबा ने नेशनल लेवल शूटिंग रेंज का उद्घाटन किया।


18:41 (IST)02 May 2019
रायबरेली पहुंची प्रियंका गांधी, रैली में पहुंचे सपा कार्यकर्ता

गुरुवार को प्रियंका गांधी वाड्रा रायबरेली पहुंची। वहां सभा को संबोधन करने के साथ ही खास बात जो देखने को मिली वो ये कि रैली में सपा कार्यकर्ता भी देखने को मिले।

17:38 (IST)02 May 2019
चक्रवात फानी के लिए तैयार है देश, नेवी अधिकारी ने बताई तैयारियां

नेवी के कप्तान डीके शर्मा ने बताया कि 3 नेवी शिप्स समुद्र में भेजी जा चुकी हैं। जिनमें काफी मात्रा में ह्यूमेनिटेरियन एड डिस्ट्रेस रिलीफ (HADR) सामान और दवाइयां शामिल हैं। इसके साथ ही 6 विंग एयरक्राफ्ट और 7 हेलीकॉप्टर्स भी विशाखापटनम एयरबेस पर तैनात किए गए हैं।

17:03 (IST)02 May 2019
कल महाराष्ट्र में हुआ था IED ब्लास्ट, अब यूपी के इन इलाको में IB ने जारी किया अलर्ट

बुधवार को महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में आईडी ब्लास्ट हुआ था। जिसके बाद आज IB ने उत्तर प्रदेश के चंदौली, मिर्जापुर और सोनभद्र में अलर्ट जारी कर दिया है। बता दें कि गढ़चिरौली हमले में 15 जवान शहीद हुए थे।

16:36 (IST)02 May 2019
कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला का बयान, कहा- मनमोहन सिंह की सरकार में 6 बार हुई सर्जिकल स्ट्राइक

कांग्रेस की ओर से राजीव शुक्ला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मनमोहन सिंह की सरकार में 6 बार सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी। सर्जिकल स्ट्राइक की तारीखों के बारे में राजीव ने बताया कि 19 जून 2008 , 30 अगस्त 2011, 27-28 जुलाई 2013, 6 अगस्त 2013 और 14 जनवरी 2014 को।

15:14 (IST)02 May 2019
चुनाव आयोग को सुप्रीम कोर्ट का आदेश, पीएम मोदी और अमित शाह पर 6 मई से पहले लें फैसला

सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को आदेश दिया है कि वो 6 मई से पहले अमित शाह और पीएम मोदी पर फैसला लें। बता दें कि कांग्रेस ने पीएम नरेन्द्र मोदी और अमित शाह द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन करने की 9 शिकायतें चुनाव आयोग के पास दर्ज करवाई हैं।

14:52 (IST)02 May 2019
गठबंधन के बाद पहली बार पीएम पद के बारे में बोले अखिलेश, मायावती नहीं लिया पिता मुलायम सिंह का नाम

उत्तर प्रदेश में गठबंधन के बाद से पहली बार अखिलेश यादव ने पीएम पद के लिए बात की। अखिलेश ने एक सवाल पर कहा कि अगर नेताजी (मुलायम सिंह यादव) को पीएम पद का सम्मान मिलेगा तो अच्छा है लेकिन मुझे लगता है कि वो इस रेस में नहीं है। गौरतलब है कि गठबंधनके वक्त मायावती की पीएम पद के लिए दावेदारी की बात सामने आई थी।

14:16 (IST)02 May 2019
स्मृति ईरानी का प्रियंका गांधी पर वार, कहा- बच्चों को उनसे दूर रखें

2019 लोकसभा चुनाव जारी हैं और जारी हैं नेताओं के तीखे बयान। ऐसे में ANI से बात करते हुए स्मृति ईरानी ने प्रियंका गांधी वाड्रा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि परिवारों को प्रियंका से अपने बच्चे दूर रखने चाहिए।

13:55 (IST)02 May 2019
CBSE Board Class 12th Result 2019: लड़कियों ने मारी बाजी, सेकेंड टॉपर हैं तीन लड़कियां

बता दें कि एग्जाम में लड़कियों ने बाजी मारी है। इस बार जहां 88.70 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं तो वहीं 79.40 लड़कें पास हो पाए हैं। इसके साथ ही न सिर्फ टॉपर बल्कि सेकेंड टॉपर भी तीन लड़किया हैं। बता दें कि 498 मार्क्स के साथ गौरांगी चावला, ऐश्वर्या और भव्या ने सेकेंड टॉप किया है।

13:08 (IST)02 May 2019
CBSE 12th Result 2019: हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा ने किया टॉप

महज 28 दिन के अंदर CBSE ने 12वीं कक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। बता दें कि इस बार हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा ने टॉप किया है।

12:35 (IST)02 May 2019
CBSE 12th Result 2019: थोड़ी देर में जारी हो सकता है रिजल्ट, ऐसे करें चेक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक CBSE का रिजल्ट कुछ देर में जारी हो सकता है। इस रिजल्ट को आप cbseresults.nic.in पर जाकर देख पाएंगे।

10:36 (IST)02 May 2019
गाजियाबाद के एक स्कूल के अध्यापक का शव मुजफ्फरनगर में मिला

एक सरकारी स्कूल के लापता अध्यापक का शव उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में मिला है। पुलिस ने बताया कि वह सोमवार से लापता थे। अध्यापक के परिजनों की शिकायत के अनुसार असलम गाजियाबाद जिले के एक सरकारी प्राथमिक स्कूल में अध्यापक के तौर पर कार्यरत थे । एक ट्रैक्टर खरीदने के लिए एक एजेंसी को दो लाख रुपए का भुगतान करने गए थे। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को संदेह है कि बदमाशों ने असलम का अपहरण कर लिया और नकदी लूटने के बाद उसकी हत्या करके शव खतौली इलाके के बुवाराडा गांव के निकट गंगा नहर रोड पर फेंक दिया।

10:32 (IST)02 May 2019
हिमाचल में बड़ा हादसा: खाई में गिरी जीप, 5 की मौत
10:19 (IST)02 May 2019
जांच के दौरान अस्पताल के 200 से अधिक कर्मचारी अनुपस्थित मिले

उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिला प्रशासन ने सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केन्द्रों का एक औचक निरीक्षण किया, जिसमें 200 से अधिक कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। जिला कलेक्टर अजय शंकर पांडे ने पीटीआई-भाषा को बताया कि एक शिकायत पर कार्रवाई करते हुये उप-संभागीय मजिस्ट्रेटों और वरिष्ठ अधिकारियों की अगुवाई में एक टीम ने बुधवार को अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान 23 डॉक्टर और 21 नर्स सहित 202 कर्मी अनुपस्थित पाए गए। अधिकारी ने बताया कि कर्मचारियों के एक दिन का वेतन काट लिया गया।

09:57 (IST)02 May 2019
गुरदासपुर पहुंचे BJP प्रत्याशी सनी देओल, गुरुद्वारे में टेका मत्था
09:18 (IST)02 May 2019
भाकपा ने मधुबनी में कांग्रेस के बागी उम्मीदवार शकील अहमद को समर्थन देने की घोषणा की

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस के बागी उम्मीदवार शकील अहमद को समर्थन देने की घोषणा की है। भाकपा की राज्य परिषद के सचिव सत्य सिंह ने बुधवार को एक विज्ञप्ति जारी कर कहा "भाजपा और उसके सहयोगियों को हराने" और "देश में एक सरकार जो एक धर्मनिरपेक्ष, प्रगतिशील और लोकतांत्रिक विकल्प प्रदान कर सकती है" के गठन की अपनी प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए उनकी पार्टी मधुबनी में निर्दलीय प्रत्याशी शकील अहमद, सीतामढ़ी में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार रघुनाथ कुमार और मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र में सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया उम्मीदवार मोहम्मद इदरीस का समर्थन करती है।

09:16 (IST)02 May 2019
हैदराबाद की चारमीनार के एक पिलर का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त
08:58 (IST)02 May 2019
दिल्ली के सात सांसद नयी सरकार के गठन में अहम भूमिका निभाएंगे : केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि दिल्ली के सातों सांसद आम चुनाव के बाद केंद्र में बनने वाली नई सरकार के गठन में अहम भूमिका निभाएंगे। केजरीवाल ने चांदनी चौक इलाके में इलाके से पार्टी के उम्मीदवार पंकज गुप्ता के पक्ष में बड़ा रोड शो किया। उन्होंने दिल्ली वालों से आग्रह किया कि वे उन्हें वोट दें, जो उनके हक की लड़ाई लड़ सकें।

08:36 (IST)02 May 2019
राहुल गांधी की नागरिकता के विवाद को पीयूष गोयल ने विचित्र बात बताया

केन्द्रीय रेलवे एवं ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि यदि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ब्रिटेन के नागरिक हैं तो यह बहुत ही विचित्र बात है, क्योंकि देश के संविधान के अनुसार किसी दूसरे देश का नागरिक भारत का सांसद नहीं हो सकता है और इसीलिए यह देश के साथ धोखा है। केन्द्रीय मंत्री गोयल ने रांची के निकट रामगढ़ में केन्द्रीय मंत्री जयंत सिन्हा के लिए एक चुनावी सभा संबोधित करने के बाद यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही।

08:25 (IST)02 May 2019
संयुक्त राष्ट्र का अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करना प्रतीकात्मक जीत : उमर

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा कि जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र का द्वारा वैश्विक आतंकवादी घोषित करना सिर्फ ‘एक प्रतीकात्मक जीत’ है, क्योंकि उसे वैश्विक आतंकी घोषित करने में पुलवामा हमले या कश्मीर में दहशतगर्दी का कोई उल्लेख नहीं किया गया है।

08:03 (IST)02 May 2019
राहुल गांधी को चुनाव आयोग का नोटिस

चुनाव आयोग ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को उनकी उस कथित टिप्पणी के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि नरेंद्र मोदी सरकार ने एक नया कानून बनाया है, जिसके तहत आदिवासियों को गोली मारी जा सकती है। आयोग ने 23 अप्रैल को मध्य प्रदेश के शहडोल में दिए गए गांधी भाषण का हवाला देते हुए कहा कि आदर्श आचार संहिता के प्रावधान राजनीतिक विरोधियों पर ‘असत्यापित’ आरोप लगाने पर रोक लगाते हैं।

07:53 (IST)02 May 2019
कश्मीर में छुट्टी पर घर गए हेड कांस्टेबल को आतंकियों ने गोली मारी, अस्पताल में भर्ती

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में छुट्टी पर अपने घर आए पुलिस हेड कॉन्स्टेबल को बुधवार शाम (1 मई) संदिग्ध आतंकवादियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि इलयास अहमद उत्तर कश्मीर के हंदवारा में जिला पुलिस की विशेष शाखा में तैनात हैं। संदिग्ध आतंकवादियों ने खानयार स्थित उनके घर में घुसकर उन्हें गोली मारी।