कोलकाता में मुख्य चुनाव अधिकारी ऑफिस के सामने सुनील देवधर ने टीएमसी पर तीखा हमला किया। सुनील देवधर ने कहा कि यहां पर कोई लॉ एंड ऑर्डर नहीं है। यहां का पुलिस प्रशासन टीएमसी के दलाल बनकर बैठे हुए हैं।

राहुल गांधी का बिना नाम लिए हुआ पीएम मोदी ने कहा- ‘मैं देख रहा था कि नामदार ने अपने गुरु को कहा है कि जो कुछ गुरु ने कहा उसपर उन्हें शर्म आनी चाहिए। मैं पूछना चाहता हूं आखिर नामदार आपने गुरु को किस बात के लिए डांटने का दिखावा कर रहे हो। क्या इसलिए कि जो कांग्रेस के दिल में हमेशा था, नामदार परिवारों की चर्चाओं में हमेशा था। वो राज गुरु ने सार्वजनिक कर दिया। क्या इसलिए उन्हें डांट रहे हैं नामदार। नामदार शर्म आपको आनी चाहिए।’

गुजरात के सूरत में सरदार ब्रिज पर एक कार में आग लगने की खबर सामने आ रही है। इस घटना में किसी भी शख्स के मौत की खबर अभी तक नहीं मिली है। हालांकि अधिक जानकारी का इंतजार जारी है।

मध्य प्रदेश में जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दिग्विजय सिंह को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, ‘देश अपने प्रतिनिधियों को चुन रहा है। मैंने भी अहमदाबाद जाकर वोट दिया। राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति भी वोट देने के लिए लाइन में लगे। लेकिन दिग्गी राजा को नहीं लगा कि उन्हें भी वोट देना चाहिए।’

Lok Sabha Election 2019 के आखिरी चरण वाली सीटों के लिए प्रचार में जुटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के रतलाम पहुंचे। वहां उन्होंने सैम पित्रोदा के बयान पर तंज कसते हुए नया नारा दिया। पित्रोदा ने 1984 के सिख विरोधी दंगों पर कह दिया था ‘हुआ तो हुआ’, इसके जवाब में पीएम मोदी ने कहा- ‘अब बहुत हुआ।’

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस को निशाने पर लिया। उन्होंने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, ‘कांग्रेस के लिए प्रेम मतलब गाली-गलौज है। मोदी जी को अब तक कांग्रेस की तरफ से 100 गालियां दी जा चुकी हैं।’

 

Live Blog

19:12 (IST)13 May 2019
Kolkata: बीजेपी के सुनील देवधर पर TMC पर हमला, कहा- ममता का दलाल बनकर बैठा है प्रशासन

कोलकाता में मुख्य चुनाव अधिकारी ऑफिस के सामने सुनील देवधर ने टीएमसी पर तीखा हमला किया। सुनील देवधर ने कहा कि यहां पर कोई लॉ एंड ऑर्डर नहीं है। यहां का पुलिस प्रशासन टीएमसी के दलाल बनकर बैठे हुए हैं।.

18:54 (IST)13 May 2019
इंदौर में प्रियंका गांधी वाड्रा का रोड शो, कुछ ऐसा दिखा नजारा

प्रियंका गांधी वाड्रा मध्य प्रदेश के इंदौर पहुंची। ऐसे में रोड शो के दौरान जमकर समर्थकों की भीड़ दिखाई दी।

18:25 (IST)13 May 2019
भटिंडा में पीएम मोदी का राहुल गांधी पर हमला, कहा- नामदार आपको शर्म आनी चाहिए

राहुल गांधी का बिना नाम लिए हुआ पीएम मोदी ने कहा- 'मैं देख रहा था कि नामदार ने अपने गुरु को कहा है कि जो कुछ गुरु ने कहा उसपर उन्हें शर्म आनी चाहिए। मैं पूछना चाहता हूं आखिर नामदार आपने गुरु को किस बात के लिए डांटने का दिखावा कर रहे हो। क्या इसलिए कि जो कांग्रेस के दिल में हमेशा था, नामदार परिवारों की चर्चाओं में हमेशा था। वो राज गुरु ने सार्वजनिक कर दिया। क्या इसलिए उन्हें डांट रहे हैं नामदार। नामदार शर्म आपको आनी चाहिए।'

18:21 (IST)13 May 2019
इंदौर पहुंची प्रियंका गांधी वाड्रा, कुछ ऐसे दी इंदिरा गांधी का श्रद्धांजलि

कांग्रेस महासचवि प्रियंका गांधी वाड्रा मध्य प्रदेश के इंदौर पहुंची। इंदौर में उन्होंने देश की पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी।

17:22 (IST)13 May 2019
Chennai: वेस्ट लैंड में लगी आग, ANI ने शेयर किए फोटोज

न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर किए हैं। ये फोटोज चेन्नई के कोयंबडू बस स्टैंड के पास वेस्ट लैंड में लगी आग के हैं। वहीं अधिक जानकारी का इंतजार जारी है।

17:02 (IST)13 May 2019
बीजेपी ने कर्नाटक मुख्य चुनाव अधिकारी को पत्र, कांग्रेस नेता पर लगाया पैसे बांटने का आरोप

बीजेपी ने कर्नाटक के मुख्य चुनाव अधिकारी को चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी में बीजेपी ने कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार पर वोटर्स को वोट के बदले कैश देने का आरोप लगाया है।

16:13 (IST)13 May 2019
Gujarat: सरदार ब्रिज में एक कार में लगी आग, किसी के मौत की खबर नहीं

गुजरात के सूरत में सरदार ब्रिज पर एक कार में आग लगने की खबर सामने आ रही है। इस घटना में किसी भी शख्स के मौत की खबर अभी तक नहीं मिली है। हालांकि अधिक जानकारी का इंतजार जारी है।

16:09 (IST)13 May 2019
गोरखपुर में मायावती का पीएम मोदी पर हमला, कहा- गाली तभी दी जाती है जब वो उसके लायक होता है

पीएम नरेन्द्र मोदी पर मायावती ने गोरखपुर से तीखा हमला किया। मायावती ने कहा- अपनी जन सभाओं में यह बता रहे हैं कि मुझे विपक्षी दल मिल कर आए दिन नई गाली दे रहा है, ये स्वाभाविक है कि किसी भी व्यक्ति को गाली तभी दी जाएगी तब वो गाली खाने के काम करता है। श्री मोदी को ध्यान में रख कर चलना चाहिए।

15:29 (IST)13 May 2019
J&K: 3 वर्षीय बच्ची से रेप के विरोध में श्रीनगर-बारामूला हाइवे पर प्रदर्शन

Jammu-Kashmir: तीन वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के विरोध में श्रीनगर-बारामूला हाईवे पर लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया। घटना बांदीपोरा जिले में पिछले हफ्ते हुई थी। इसके विरोध में आज श्रीनगर भी बंद रहा।

14:34 (IST)13 May 2019
राजस्थान के शिक्षा मंत्री बोले- वीर सावरकर का आजादी की लड़ाई में योगदान नहीं, उन्हें भी किताबों गौरवान्वित किया जा रहा

राजस्थान के शिक्षा मंत्री जीएस डोटासरा ने कहा, 'वीर सावरकर जैसे लोग जिनका आजादी के आंदोलन में कोई योगदान नहीं था, उन्हें भी किताबों गौरवान्वित किया जा रहा था, जब हमारी सरकार बनी तो किताबों का विश्लेषण करने के लिए समिति बनाई गई।'

13:53 (IST)13 May 2019
शाह बोले- ममता जी भतीजे की हार से डरीं, इसीलिए नहीं दी रैली की इजाजत

पश्चिम बंगाल के जाधवपुर में रैली की अनुमति न मिलने पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का बयान सामने आया है। जॉयनगर में उन्होंने कहा, 'मुझे तीन जगहों की यात्रा करनी थी, लेकिन इनमें से एक सीट से ममता जी का भतीजा चुनाव लड़ रहा है। उन्हें डर है कि उनका भतीजा हार जाएगा, इसलिए उन्होंने रैली की इजाजत नहीं दी।'

13:25 (IST)13 May 2019
गैंगरेप केस में जांच न होने से परेशान युवती ने खुद को लगाई आग, अस्पताल में चल रहा इलाज

हापुड़ पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह ने कहा, 'एक आग से झुलसी महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है। 2016-17 में वह कथित तौर पर गैंगरेप की शिकार हुई थी। जांच न होने के चलते उसने खुद को आग लगा ली। इस मामले में 14 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। जांच चल रही है।'

12:55 (IST)13 May 2019
बीएमसी के कमिश्नर बने प्रवीण परदेशी

Mumbai: प्रवीण परदेशी को बृह्नमुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (बीएमसी) का नया कमिश्नर बनाया गया है।

12:33 (IST)13 May 2019
पीएम मोदी ने कहा- देश की जनता कह रही है 'अब बहुत हुआ'
11:55 (IST)13 May 2019
Lok Sabha Election 2019: मध्य प्रदेश के रतलाम में प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा

मध्य प्रदेश के रतलाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'महामिलावटी लोगों अब बहुत हुआ, मिडिल क्लास का अपमान बहुत हुआ। भाई-भतीजावाद बहुत हुआ।' रतलाम में सातवें और आखिरी चरण में 19 मई को मतदान होना है।

11:54 (IST)13 May 2019
राहुल के बयान पर जावड़ेकर का हमलाः उनके लिए लिए प्रेम का मतलब गाली-गलौज

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस को निशाने पर लिया। उन्होंने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, 'कांग्रेस के लिए प्रेम मतलब गाली-गलौज है। मोदी जी को अब तक कांग्रेस की तरफ से 100 गालियां दी जा चुकी हैं।'

11:48 (IST)13 May 2019
अगस्ता वेस्टलैंड मनी लॉन्ड्रिंगः दिल्ली कोर्ट ने कथित बिचौलिये सुशेन मोहन की न्यायिक हिरासत बढ़ाई

अगस्ता वेस्टलैंड मनी लॉन्ड्रिंग केसः कथित बिचौलिये सुशेन मोहन गुप्ता की न्यायिक हिरासत 23 मई तक बढ़ा दी गई है। यह आदेस दिल्ली कोर्ट ने दिया है।

11:02 (IST)13 May 2019
पश्चिम बंगाल पुलिस ने आसनसोल रेलवे स्टेशन पर यात्री से जब्त किए 1 करोड़ रुपए, गिरफ्तार

आसनसोल रेलवे स्टेशन से पश्चिम बंगाल पुलिस 1 करोड़ रुपए की नकदी जब्त की। इस मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार भी किया। घटना रविवार (12 मई) की बताई जा रही है।

10:53 (IST)13 May 2019
वीडियोकॉन लोन मामले में ईडी के समक्ष पेश हुईं ICICI बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर

आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ और एमडी चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को प्रवर्तन निदेशालय ने समन जारी किया था। वीडियोकॉन लोन मामले में समन के बाद आज कोचर प्रवर्तन निदेशालय में पेश हुईं।

10:42 (IST)13 May 2019
कमल हासन बोले- देश का पहला आतंकी हिंदू था, नाम था नाथूराम गोडसे

तमिलनाडु में चुनाव प्रचार के दौरान कमल हासन ने कहा, 'मैं यह इसलिए नहीं कह रहा हूं कि यहां कई सारे मुस्लिम हैं। मैं महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने कह रहा हूं कि देश का पहला आतंकी हिंदू था और उसका नाम नाथूराम गोडसे है।'

10:37 (IST)13 May 2019
अलवर रेप केसः मायावती का पीएम मोदी पर निशाना

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा, 'अलवर रेप केस को लेकर नरेंद्र मोदी खामोश रहे। वो इस पर गंदी राजनीति करने की कोशिश कर रहे थे। ताकि चुनाव में उनकी पार्टी को इसका फायदा मिल सके। यह बेहद शर्मनाक है।'

10:20 (IST)13 May 2019
वेतन मांग रही युवती को दबंगों ने सरेआम पीटा, वीडियो सामने आया

ग्रेटर नोएडाः नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र की कौशल्या रेजीडेंसी में दबंगों ने वेतन मांगने पर युवती को सरेआम पीट डाला। दबंगो ने लाठी डंडों से उसकी पिटाई की इस दौरान लोगों की भीड़ जमा हो गई, लेकिन किसी ने भी उसकी मदद नहीं की।

09:49 (IST)13 May 2019
ससुराल ने वालों पीटा और फाड़ दिए कपड़े, नग्न हालत में थाने पहुंची महिला

राजस्थानः सुजानगढ़ एएसपी सीताराम माहिक ने कहा, 'चुरू में एक महिला के साथ ससुराल वालों ने मारपीट की और उसके कपड़े फाड़ दिए। वह नग्न अवस्था में पुलिस थाने आई। उसे पुलिस सुरक्षा में रखा गया और एफआईआर दर्ज कर ली गई है। रास्ते में उसके जाने के दौरान कुछ लोगों ने उसकी तस्वीरें भी खींची थीं, मामले की जांच की जा रही है।'

09:32 (IST)13 May 2019
पश्चिम बंगाल में अमित शाह को रोड शो की इजाजत नहीं

अमित शाह को जाधवपुर में रोड शो करने की अनुमति नहीं मिली, उन्हें हेलिकॉप्टर लैंडिंग की इजाजत भी नहीं दी गई।

09:16 (IST)13 May 2019
श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट के मास्टरमाइंड से संबंध के आरोप में एक गिरफ्तार

Sri Lanka Serial Blast: श्रीलंका प्रशासन ने ईस्टर धमाकों के मास्टरमाइंड जाहरान हाशिम के साथ संबंध के आरोप में सऊदी में शिक्षित स्कॉलर को गिरफ्तार किया है।

09:04 (IST)13 May 2019
बीजेपी यूथ विंग कार्यकर्ता की गिरफ्तारी पर हेमंत बिस्वा शर्मा ने दिया बयान

बीजेपी नेता हेमंत बिस्वा शर्मा ने ममता बनर्जी की एडिट की हुई फोटो शेयर करने पर बीजेपी यूथ विंग कार्यकर्ता की गिरफ्तारी को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा, 'अगर यही सिलसिला चलता रहा तो अभिव्यक्ति की आजादी नहीं बचेगी। बीजेपी इसकी कड़ी निंदा करती है। हम सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका लगाने की कोशिश करेंगे।'

08:28 (IST)13 May 2019
मुरादाबाद में सड़क हादसा, 6 की मौत, 46 घायल

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में रविवार रात दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस दौरान एक ट्रक ने करीब 50 लोगों को ले जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 46 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

08:02 (IST)13 May 2019
जौनपुर में धूं-धूं कर जला BSNL का टावर

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में सराय ख्वाजा के पास लगे बीएसएनएल टावर में रविवार को आग लग गई। घटना की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। मामले की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थीं।