Lok Sabha Election 2019: छटवें चरण के तहत शाम 7 बजे तक कुल 61.14 प्रतिशत मतदान हुआ है। बता दें कि पश्चिम बंगाल में 80.16 प्रतिशत, दिल्ली में 56.11 प्रतिशत, हरियाणा में 62.91 प्रतिशत, यूपी में 53.37 प्रतिशत, बिहार में 59.29 प्रतिशत, झारखंड में 64.46 प्रतिशत और मध्य प्रदेश में 60.40 प्रतिशत मतदान हुआ।
लोकसभा चुनाव 2019 अब छठे चरण में एंट्री कर चुका है। इसके तहत आज (12 मई) को 7 राज्यों की 59 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। इनमें उत्तर प्रदेश की 14, मध्य प्रदेश की 8, पश्चिम बंगाल की 8, झारखंड की 4, हरियाणा की 10, बिहार की 8 और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की 7 लोकसभा सीटें शामिल हैं। वहीं, कांग्रेस और AAP का आरोप है कि दिल्ली में कई बूथों पर EVM काम नहीं कर रही है।
बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने इन 59 सीटों में से 45 पर जीत दर्ज की थी। वहीं, टीएमसी के खाते में 8, कांग्रेस को 2 और सपा व एलजेपी को एक-एक सीट मिली थी। इस दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली, गौतम गंभीर, कपिल देव, राहुल गांधी, सोनिया गांधी आदि ने मतदान किया। वहीं, लोधी कॉलोनी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी वोट डालने पहुंचीं। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट है कि बीजेपी की सरकार जा रही है। लोगों सरकार के काम-काज से काफी नाराज हैं।
Lok Sabha Election 2019: छटवें चरण के तहत शाम 7 बजे तक कुल 61.14 प्रतिशत मतदान हुआ है। बता दें कि पश्चिम बंगाल में 80.16 प्रतिशत, दिल्ली में 56.11 प्रतिशत, हरियाणा में 62.91 प्रतिशत, यूपी में 53.37 प्रतिशत, बिहार में 59.29 प्रतिशत, झारखंड में 64.46 प्रतिशत और मध्य प्रदेश में 60.40 प्रतिशत मतदान हुआ।
हैदराबाद में IPL 2019 का फिनाले शुरू हो चुका है। ऐसे में मुंबई इंडियन्स ने टॉस जीता और रोहित शर्मा ने बैटिंग करने का फैसला किया है। बता दें कि मुंबई इंडियन्स के सामने चेन्नई सुपरकिंग्स है।
हैदराबाद में IPL 2019 का फिनाले शुरू हो चुका है। ऐसे में मुंबई इंडियन्स ने टॉस जीता और रोहित शर्मा ने बैटिंग करने का फैसला किया है। बता दें कि मुंबई इंडियन्स के सामने चेन्नई सुपरकिंग्स है।
ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने फानी से हुए भारी नुक्सान के बाद राहत का ऐलान करते हुए कहा- जिनके भी मकानों को बड़ा नुक्सान या जिनके मकान टूट गए हैं उनको पक्के मकान मिलेंगे। मकानों के लिए राहत की शुरुआत 15 मई से होगी। वहीं 1 जून से इसका फायदा जनता को मिलने लगेगा।
रविवार को शोपियां में हुआ एनकाउंटर पर जम्मू- कश्मीर पुलिस ने बताया कि दो आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया है। आतंकवादियों के नाम जाविद अहमद भट्ट और आदिल बशीर वानी है। दोनों आतंकवादियों का कनेक्शन लश्कर- ए-तैयबा से बताया जा रहा है।
मध्य प्रदेश के खंडवा में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा- ये कितने भी हवन करा दें, कितने भी जनेउ दिखा दें, ये पुलिस को भी भगवा ड्रेस सिलवा दें, लेकिन भगवा में जो आतंकवाद के दाग लगाने की उन्होंने साजिश की है। उस पाप से ये कांग्रेस या महामिलावट कभी नहीं बच पाएंगे।
Lok Sabha Election 2019: शाम चार बजे तक कुल 50.77 प्रतिशत मतदान हुआ। बता दें कि पश्चिम बंगाल में 70.51 प्रतिशत, दिल्ली में 45.24 प्रतिशत, हरियाणा में 51.86 प्रतिशत, यूपी में 43.26 प्रतिशत, बिहार में 44.40 प्रतिशत, झारखंड में 58.08 प्रतिशत और मध्य प्रदेश में 52.78 प्रतिशत मतदान हुआ।
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक बीएसएन टॉवर में आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लग गई। वहीं मौके पर दमकल विभाग की चार गाड़ियां पहुंची।
मुंबई के दादर इलाके में आग लगने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि आग दादर पुलिस स्टेशन कंपाउड की एक बिल्डिंग में लगी है। हादसे में एक दस वर्षीय बच्ची की मौत की खबर सामने आ रही है।
दिल्ली: एयर चीफ मार्शल बीरेन्द्र सिंह धनोआ ने भी अपने परिवार के साथ वोट डाला। बता दें कि धनोआ ने निर्माण भवन में वोट डाला।
देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी दिल्ली के के कामराज लेन में स्थित एनपी प्राइमरी स्कूल में वोट डाला।
दक्षिण दिल्ली से आप प्रत्याशी राघव चड्डा ने बीजेपी पर आरोप लगाए हैं। राघव ने कहा- बीजेपी के कार्यकर्ता संगम विहार के पोलिंग बूथ के पास घूम रहे हैं। एक ही शख्स ने चार बार वोट भी दिया है। ऐसे में हमने करीब 8-10 लोग देखे वहीं एक को रंगे हाथों पकड़ा भी है। बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी हार रहे हैं तो वो ऐसी ओछी हरकतों पर उतर आए हैं।
कुशीनगर में पीएम नरेन्द्र मोदी ने मायावती पर हमला किया और कहा- बहनजी आपको जवाब देने होंगे। आपने राजस्थान कांग्रेस सरकार से समर्थन वापस क्यों नहीं लिया जब एक दलित बेटी के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई थी। आप सिर्फ मगरमच्छ के आसूं बहा रही हैं और बयान दे रही हैं।
उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत 14 सीटों पर मतदान रविवार सुबह सात बजे शुरू हो गया। सुबह 11 बजे तक औसतन 21.98 प्रतिशत वोट पड़े हैं।
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में झारखंड की चार लोकसभा सीटों के लिए रविवार को पूर्वाह्न ग्यारह बजे तक कुल 31.25 प्रतिशत मतदान हुआ और गिरिडीह तथा सिंहभूम में बंपर क्रमश: 34.43 और 33.34 प्रतिशत मतदान की खबर है। इस बीच गिरिडीह में एक गाड़ी में विस्फोट की खबर है, जिसकी जांच की जा रही है।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने यहां लोकसभा चुनावों के लिए रविवार को मतदान करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर यह कहते हुए निशाना साधा कि उन्होंने चुनावों के दौरान ‘‘नफरत का इस्तेमाल’’ किया लेकिन कांग्रेस ने ‘‘मोहब्बत अपनाई।’’ राहुल ने कहा कि इस बार के चुनावों में दोनों प्रतिद्वंद्वी पार्टियों के बीच ‘‘अच्छी लड़ाई’’ देखने को मिली और साथ ही कहा कि उनके विचार में ‘‘जीत मोहब्बत की होगी।’’
छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में पुलिस ने तेंदुए की खाल बेचने की कोशिश करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। कबीरधाम जिले के पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यहां बताया कि जिले के सहसपुर लोहारा थाना क्षेत्र की पुलिस ने तेंदुआ की खाल बेचने की कोशिश करने के आरोप में तीन लोगों कृष्णा मरकाम पिता तोरन मरकाम, ठाकुर सिंह मरका और दशरू परते को गिरफ्तार कर लिया है।
झारखंड के गिरिडीह से चुनाव लड़ रहे आजसू के प्रत्याशी चंद्र प्रकाश चौधरी की कार पर हमला होने का मामला सामने आया है। आरोप है कि वह लोगों को पैसे बांटने निकले थे। इसकी भनक झामुमो कार्यकर्ताओं को मिल गई। उन्होंने कार पर हमला करके उसके शीशे तोड़ डाले।
आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने भारत में नयी "शाखा" स्थापित करने का दावा किया है। आईएस की ओर से अपनी तरह की यह पहली घोषणा 10 मई को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़पों के बाद की गई है। खूंखार आतंकी समूह आईएस की समाचार एजेंसी ''अमाक'' के अनुसार नयी शाखा का अरबी नाम ''विलायाह ऑफ हिंद" (भारतीय प्रांत) रखा गया है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों के भुगतान को लेकर मुजफ्फरनगर के एडीएम अमित सिंह ने कहा कि जहां गन्ने की आवक नहीं है, वहां गन्ने की पिराई रुक चुकी है। जहां गन्ना आ रहा है, वहां शुगर मिल अभी चल रही हैं। जैसे ही चीनी बिक जाएगी, गन्ना किसानों का बकाया उनके बैंक खातों में भेज दिया जाएगा।
Amit Singh, ADM Muzaffarnagar: Crushing of sugarcane has stopped in the areas where sugarcane isn't available. Sugar mills are running wherever sugarcane is available. Once the sugar is sold, farmers will automatically receive their dues in their accounts. pic.twitter.com/IkA3yD7AMS
— ANI UP (@ANINewsUP) May 11, 2019