Lok Sabha Election 2019: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री व नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने एग्जिट पोल का मजाक उड़ाया है। उन्होंने कहा कि अब हमें अपने टीवी बंद कर देने चाहिए, क्योंकि एग्जिट पोल कभी गलत नहीं होते हैं। बता दें कि सभी चैनलों के एग्जिट पोल में एनडीए को बढ़त दिखाई गई है, जिसे सभी राजनीतिक दलों ने गलत करार दिया है। बता दें कि 23 मई को लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आएंगे। गौरतलब है कि इस बार लोकसभा चुनाव 7 चरण में पूरे हुए हैं। पहला चरण 11 अप्रैल को शुरू हुआ था। वहीं, सातवां चरण 19 मई को संपन्न हुई। इस दौरान देश की 543 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ।

अब्दुल्ला का बयानः एक्जिट पोल पर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘‘हर एक एग्जिट पोल गलत नहीं हो सकता! टीवी बंद करने का समय आ गया है और सोशल मीडिया से लॉग आउट कर देना चाहिए। अब 23 मई को आने वाले परिणाम का इंतजार करना चाहिए।’’

क्या कहते हैं एक्जिट पोलः सभी टीवी चैनलों के एग्जिट पोल केंद्र में एनडीए के वापसी का अनुमान जता रहे हैं। सीएनएन न्यूज 18 (आईपीएसओएस) और इंडिया टुडे – एक्सिस माय इंडिया के एक्जिट पोल में एनडीए को 300 से ज्यादा सीटें मिलती दिखाई गई हैं। वहीं, चाणक्य ने अपने एक्जिट पोल में एनडीए को 350 सीटें मिलने का अनुमान जताया है। हालांकि, यूपी में एनडीए को नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।

National Hindi News, 20 May 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें

ममता ने एक्जिट पोल को बताया गलतः एक्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त के दावे को पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने गलत ठहराया। उन्होंने कहा कि यह सब गॉसिप हैं। चर्चा हैं कि हजारों ईवीएम बदल दी गई हैं। मैं सभी विरोधी राजनीतिक दलों से अपील करती हूं कि वे एकजुट हो जाएं। हम सब साथ मिलकर लड़ाई लडे़ंगे।’’