तेलंगाना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान एक हैरान कर देने वाली घटना हुई है। जिस समय पीएम मोदी एक रैली को संबोधित कर रहे थे, एक लड़की बिजली के खंभे पर चढ़ गई। ये देख पीएम मोदी भी घबरा गए और स्टेज से ही उस बच्ची को नीचे उतरने के लिए कहते रहे। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
पीएम मोदी की रैली के दौरान हंगामा
वायरल वीडियो में पीएम मोदी सिकंद्राबाद में एक रैली को संबोधित कर रहे होते हैं। तभी एक स्कूल की लड़की खंभे पर चढ़ जाती है। पीएम मोदी उस लड़की को बोलते हैं- बेटी नीचे उतरो, वो तार बिगड़ा हुआ है, देखो प्लीज तुम नीचे आ जाओ, वो तार सही नहीं है, मैं यहां तुम लोगों के लिए ही आया हूं, आपके पास ही हूं, नीचे आ जाओ। अब पीएम मोदी लगातार अपील करते रहे, लेकिन वो लड़की खंभे से नीचे नहीं उतर रही थी।
आखिर क्यों चढ़ी थी लड़की?
बताया ये जा रहा है कि वो लड़की किसी बात से परेशान थी और पीएम मोदी के सामने अपनी समस्या रखना चाहती थी। जब उसे पीएम मोदी से आश्वासन मिल गया, तब जाकर वो नीचे उतरी और पुलिस की भी चिंता कम हुई। इससे पहले तक उस लड़की की वजह से पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया, वहीं जिस तरह से पीएम मोदी लगातार अनुरोध करते रहे, उसने भी मामले को बढ़ा दिया था। अभी के लिए लड़की सुरक्षित है और पीएम मोदी भी अपनी रैली कर वापस जा चुके हैं।
तेलंगाना चुनाव की जानकारी
तेलंगना चुनाव की बात करें तो मुकाबला इस बार त्रिकोणीय बना हुआ है। केसीआर की पार्टी तो मैदान में है ही, कांग्रेस भी कड़ा मुकाबला दे रही है। बीजेपी भी इस राज्य में तीसरा विकल्प बनने के लिए सारी मेहनत करती दिख रही है। पिछली बार तो बीआरएस ने इस राज्य में बड़ी जीत दर्ज की थी, लेकिन इस बार कांग्रेस ने उसकी राह को मुश्किल बना रखा है। इसके ऊपर पीएम मोदी की लगातार हो रही रैलियों ने बीजेपी के पक्ष में भी हवा बनाने का काम किया है।